logo

जिलाधिकारी ने ग्राम खण्डौली का किया स्थलीय निरीक्षण

 फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम खण्डौली का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का किया भौतिक सत्यापन/ जूनियर विद्यालय में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं। 

निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यो में कमियां पाई गई। प्राइमरी विद्यालय के चारों गन्दगी पाई गई। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्माण कार्यों में पाई गई कमियों पर कार्य पूर्ण कराने, प्राइमरी विद्यालय के आसपास बेहतर सफाई कराने एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र के चारों ओर बाउन्ड्र बाॅल का निर्माण, तालाबों का सौदर्यीकरण का कार्य कराने के निर्देश दिए। 
ग्रामीणों द्वारा आवारा गोवंश की समस्या बताई गई। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को 15 दिन के अन्दर आस पास के ग्राम में अस्थाई गौशाला हेतु जगह चिन्हित कर आवारा गोवंश की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गेहूॅ कृषकों से की अपील गोवंश हेतु 01-01 कुन्टल भूसा दान कर गोवंश के भरण पोषण में सहयोग करें।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को ग्राम में कैम्प लगाकर पशुओं का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य उपकेन्द्र की स्थिति अच्छी पाई गई। ग्राम में उपकेन्द्र पर इस वित्तीय वर्ष में 54 गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराए गए है। 
ग्राम में बताया गया कि 20-25 बड़े विद्युत बकायेदार है। जिलाधिकारी ने तत्काल वसूली करने के निर्देश दिए अन्यथा की दशा में आरसी काटकर गम्भीर कार्यवाही अमल में लाई जाए।

126
14639 views
  
4 shares