logo

ऑल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आईना ने रूद्रपुर एसपी सिटी व सीओ को हटाने की पत्रकारों की मांग का किया समर्थन

मेरठ । रुद्रपुर में पत्रकारों के साथ पुलिस द्वारा की गयी अभ्रदता और उनके किये जा रहे उत्पीड़न की आॅल इंडिया न्यूज पेपर्स एसोसिएशन आईना घोर निंदा करती है तथा वहां के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से आग्रह करती है की वो पत्रकारो की मांग को ध्यान में रखते हुए दोषी पुलिस अधिकारियों को हटाये और उनके खिलाफ कार्यवाही करे।

स्मरण रहे की पुलिस द्वारा की गयी पत्रकारों के साथ अभद्रता के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसी से भड़के यहां के पत्रकारों ने भी कोतवाली पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पत्रकार रुद्रपुर के एसपी सिटी व सीओ को हटाने की मांग कर रहे थे।

पुलिस द्वारा रुद्रपुर के पत्रकार भरत शाह के खिलाफ दर्ज किये गए मुकदमे व अन्य पत्रकारों के साथ अभद्रता को लेकर प्रदेश भर के पत्रकार भड़क उठे हैं। बताया जाता है कि बीती रात रुद्रपुर के नैनीताल मार्ग पर हादसा हो गया था। इसका विवाद वहां की सिडकुल चैकी पहंचा। इस मामले की कवरेज करने के लिए पत्रकार भरत शाह वहां पहुंचे तो पुलिस ने उनके साथ अभद्रता की।

आरोप है कि वहां पत्रकारों के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने पत्रकारों पर ही आरोप मढ़ते हुये भरत व अन्य दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। इसे लेकर रुद्रपुर में पत्रकार आदोलित हैं। इसी के चलते वरिष्ठ पत्रकार कैलाश जोशी व प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय तलवाड़ के निर्देशन में सितारगंज के पत्रकारों ने भी कोतवाली में धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पत्रकारों ने रुद्रपुर के एसपी सिटी व सीओ को हटाने की मांग की। चेतावनी दी गई कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जायेगा। 

इस मौके पर अतुल शर्मा, रमेश यादव, नारायण सिंह रावत, आशीष पाण्डेय, अमित रस्तोगी, मुजाहिद अली, अंकुर ढल, अंकित सिंह, संदीप बिष्ट, शेर सिंह आदि पत्रकार मौजूद रहे।

आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई ने केन्द्रीय ग्रह मंत्री श्री अमित शाह जी से मांग की है की देशभर में पत्रकारों के हो रहे उत्पीड़न को रोका जाये और रूद्रपुर प्रकरण के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही 
की जाये।

126
14639 views