logo

चेकिंग के दौरान पुलिस पर लगा ₹10000 निकालने का आरोप

मऊरानीपुर  (झांसी)। प्रशांत सोनी पुत्र हरिशंकर सोनी निवासी मोहल्ला अल्याई मऊरानीपुर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया 23 मार्च को रात्रि में लगभग 1:00 बजे अपने भाई का इलाज करा कर ग्वालियर से वापस आया जब सराफा बाजार चौकी के पास पहुंचा पुलिस फोर्स ने हमारी गाड़ी को रोककर गाड़ी की खाना तलाशी ली उक्त  दौरान गाड़ी की डिक्की मैं रखे  10000 रुपये निकालने का आरोप लगाया।


 प्रशांत सोनी पुत्र हरिशंकर सोनी निवासी मोहल्ला अल्याई मऊरानीपुर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया 23 मार्च को रात्रि में लगभग 1:00 बजे अपने भाई का इलाज करा कर ग्वालियर से वापस आया जब सराफा बाजार चौकी के पास पहुंचा पुलिस फोर्स ने हमारी गाड़ी को रोककर गाड़ी की खाना तलाशी ली उक्त  दौरान गाड़ी की डिक्की मैं रखे 10000  रुपये निकालने का आरोप लगाया प्रार्थना पत्र में बताया गया कोतवाली मऊरानीपुर का एक सिपाही कई बार मुझे परेशान कर चुका है गाड़ी तलाशी के दौरान उक्त  सिपाही भी मौके पर था


 उक्त  सूचना परिजनों को देने पर  परिजन उक्त स्थल पहुंचे तो पुलिस ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी यदि रात्रि में निकले तो गाड़ी सीज कर देंगे प्रार्थना पत्र में पुलिस जनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की क्षेत्राधिकारी मनीष सोनकर ने बताया उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मऊरानीपुर को जांच के आदेश दे दिए गए।

 प्रार्थना पत्र में बताया गया कोतवाली मऊरानीपुर का एक सिपाही कई बार मुझे परेशान कर चुका है गाड़ी तलाशी के दौरान उक्त  सिपाही भी मौके पर था उक्त  सूचना परिजनों को देने पर  परिजन उक्त स्थल पहुंचे तो पुलिस ने गाली गलौज करते हुए धमकी दी यदि रात्रि में निकले तो गाड़ी सीज कर देंगे प्रार्थना पत्र में पुलिस जनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की क्षेत्राधिकारी मनीष सोनकर ने बताया उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी मऊरानीपुर को जांच के आदेश दे दिए गए।

126
14666 views
  
36 shares