logo

जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम बलीपट्टी रानीगांव का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण

    फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम बलीपट्टी रानीगांव का   स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का किया भौतिक सत्यापन/प्राथमिक विद्यालय में चैपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं। 
निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य ठीक पाए गए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में और सुधार लाने के निर्देश दिए। 
जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम में स्वयं सर्वे कर अपात्रों के नाम काटे जाए और पात्र लोगों को सरकारी राशन का लाभ दिया जाए। 

ग्रामीणों द्वारा चैपाल में विरासत दर्ज न करने की शिकायतें की गई। सी0ओ0 चकबन्दी को ग्राम में कैम्प लगाकर 15 दिन में सभी समस्याओं का निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

ग्रामीणों द्वारा आवारा गोवंश की समस्या बताई गई। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को 15 दिन के अन्दर अस्थाई गौशाला मे बनाकर गोवंश संरक्षित करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी की चैपाल में पंेशन के वंचित लाभार्थियों को मिला लाभ। छूटे हुए लाभार्थियों के मौके पर ही भरवाए गए आवेदन। 
=

126
14646 views
  
20 shares