logo

23 मार्च को बहेड़ी के दिव्यांगजनो को सदर अनुमंडल में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम

दरभंगा। युवा राजद के जिला सचिव प्रकाश कुमार ने  जिलाधिकारी और आयुक्त को आबेदन देकर दिव्यांगजनो को बेनीपुर अनुमंडल के बजाय सदर अनुमंडल में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने का अनुरोध किया था।आबेदन पर त्वरित कार्यवाही किया गया।

आबेदक प्रकाश कुमार ने मीडिया को बताया कि  प्रमंडलीय आयुक्त से मिलकर आबेदन दिया था ।आबेदन के आलोक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के बड़ाबाबू ने फोन कर बताया कि  उस आबेदन पर कार्यवाही के बाद  अब 23 मार्च को दरभंगा क्लब में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

यह योजना भारत सरकार की एडीपी योजना (विशेष) के अंतर्गत दरभंगा के दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण जिसके अंतर्गत ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, वैशाखी, छड़ी, मानसिक दिव्यांगजन हेतु कीट, नेत्रहीन दिव्यांगजन के लिए किट एवं कृत्रिम अंग तथा सहायक उपकरणों के वितरण हेतु  परीक्षण शिविर का आयोजन होना है।
 23 मार्च 2021 को सदर अनुमंडल में  दरभंगा क्लब लहेरियासराय में बहेड़ी  प्रखंड के दिव्यांगजनों को सुबह के 9 बजे से दिन के 4 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे बहेड़ी प्रखण्ड के लोग शामिल होंगे।

126
14668 views
  
4 shares