logo

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला! अंतिम संस्कार व विवाह समागमों में सिर्फ 20 लोगों को इजाजत

 चंडीगढ़। कोरोना को देखते हुए पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसमें सूबे के सभी स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक पूरी तरह बंद के आदेश दे दिए है। जहां पहले इंडौर गैदरिंग 100 लोगों की और आउटडोर गैदरिंग 200 लोगों की तह थी, वहां अब सिर्फ 20 लोगों को इजाजत मिली है।

अगर किसी के अंतिम संस्कार या विवाह समागम है तो 20 लोगों से ज्यादा लोगों पर पाबंदी होगी। यह हुकुम आज से 31 मार्च तक लागू रहेंगे। सिनेमा हॉल में भी सिर्फ 50 फ़ीसदी लोगों को ही इजाजत होगी। जो लोग मास्क नहीं पहनते उनका चालान तो होगा ही साथ में करोना टेस्ट भी होगा।

31 मार्च तक पंजाब में सभी रैलियों को भी कैंसिल कर दिया गया है। पंजाब के 11 बड़े शहरों में यह नियम सख्ती से लागू होंगे। वही रात के कर्फ्यू का समय रात 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक ही रहेगा।

126
14644 views