logo

वसीम रिजवी द्वारा कुरआन ए मुकद्दस पर की गई टिप्पणी के विरोध में भारतीय अल्पसंख्यक मुस्लिम विकास समिति के तत्वावधान में प्रदर्शन


 नानपारा (बहराइच)।  कुरआन शरीफ की 26 आयतों पर वसीम रिजवी आपत्ति दर्ज  कराने के बाद देश भर में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं और रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही के लिए मांग की जा रही है। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश के बहराइच जनपद में नानपारा तहसील क्षेत्र अंतर्गत भारतीय अल्पसंख्यक मुस्लिम विकास समिति के तत्वावधान में वसीम रिजवी द्वारा कुरआन ए मुकद्दस पर की गई टिप्पणी के विरोध में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन कवि नगर में किया गया। साथ ही राष्ट्रपति महौदय को संबोधित एक मांग पत्र प्रभारी निरीक्षक नानपारा हर्षवर्धन सिंह को सौंपा गया।

इस दौरान सैय्यद अब्दुल वली ने अपने उद्बोधन में कहा कि वसीम रिजवी वो शख्स है जिसके ऊपर गबन और सम्पत्ति हड़पने का कई मामले चल रहे हैं रिजवी ने हमेशा की तरह फिर से बयान देकर देश की अमन शांति को भंग करके फसाद और दहशत फैलाने का काम किया है। उन्होंने हुकूमत से मुतालबा करते हुए कहा कि रिजवी पर शांति भंग करने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, अराजकता फैलाकर नफरत व फसाद बढाने का मामला दर्ज किया जावे तथा उस पर दर्ज पिछले तमाम मामलों की भी जांच करके कड़ी कार्यवाई की जावे।
]
इसके अलावा प्रदर्शन में मदरसा अजीजुल उलूम के मुफ़्ती खालिद रजा, सैयद असद जाफरी, मौलाना मोहम्मद जावेद अख्तर ने भी लोगों को संबोधित किया। इस दौरान मुजीबुर्रहमान उर्फ दाऊद, आशिफ शेख, महफूज मेराज, रमेश गौतम एडवोकेट आदि तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।

131
14650 views
  
9 shares