logo

आपदा प्रबधंन का प्रक्षिक्षण हुआ ।

 चौरी चौरा (गोरखपुर)।आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई जी की  जंगल कौड़ियां ब्लाक अंतर्गत दो गॉव चुटहाँ और गायघाट मे आपदा सहायक अविनाश कुमार द्विवेदी द्वारा लोगों को आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारियां देकर लोगों को जागरूक किया गया, जिसमे लेखपाल जितेंद्र पाण्डेय गॉव के साथ ग्राम प्रधान तथा सभी ग्रामवासी शामिल थे।

यह कार्यक्रम चुटहाँ गांव के धर्मशाला मे किया गया जिसमें महिलाओ की संख्या सर्वाधिक थी। गायघाट में प्राइमरी स्कूल मे भी कार्यक्रम हुआ जिसमें बाढ़,आग, भूकंप, सर्प दंश,और ब्रजपात पर चर्चा हुआ। इसमें लोगों ने बताया कि गांव मे बरसात के समय जून से सितम्बर तक पानी लगा रहता है बोट के सहारे इन लोगो का काम काज चलता है। चौरी चौरा तहसील के ब्लॉक ब्रम्हपुर गॉव बरही मे भी आपदा प्रबंधन पर कार्यक्रम पंचायत भवन मे चला, 

यह कार्यक्रम टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड द्वारा चल रहा है। कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि यह कार्यक्रम 22 मार्च तक चलेगा, इसमें लंच का भी बन्दों बस्त है। 

126
14680 views
  
148 shares