logo

समाजवादियों ने की सपा प्रमुख अखिलेश के विरुद्ध दर्ज़ मुक़दमा को वापस लेने की मांग


हरदोई। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं ने बीते कल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के कार्यकर्ताओं पर दर्ज़ किए गए मुकदमे की कार्यवाही के विरोध में योगी सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला व प्रदर्शन कर गाँधी प्रतिमा पर मौन धारण कर नाराजगी व्यक्त की, और योगी सरकार से सपा प्रमुख व नेताओं पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग की।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बयान जारी कर कहा कि योगी सरकार तानाशाही पर उतारु है। कहा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज़ेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, ऐसे में सुरक्षा अधिकारियों की मर्जी के बिना कोई भी अखिलेश यादव के पास जबरन कैसे जा सकता है? उन्होंने कहा कि जिस तरह से 2 लोग सुरक्षा घेरा तोड़ कर उनके पास जाने की कोशिश कर रहे थे, निश्चित रूप से ये उन पर हमला करके उन्हें घायल करने की साजिश थी। बीजेपी सरकार अखिलेश की लोकप्रियता से घबराई हुई है। बीजेपी सरकार ने अखिलेश यादव की सुरक्षा भी घटा दी है। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर जनता, नेताओं, कार्यकर्ताओं से मुलाकत कर रहे हैं, जिसके चलते सपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। इसको लेकर बीजेपी घबराई हुई है इसलिए वो हमारे नेता के खिलाफ इस तरह साजिश कर रहे हैं। कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमले की हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की निगरानी में जांच कर हमला करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जाए। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एम एल सी मिस्बाहुद्दीन, पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली, पूर्व प्रत्याशी सरताज खां, पूर्व प्रत्याशी पदमराग सिंह यादव, पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल, जिला महासचिव वीरेन्द्र सिंह यादव वीरे, जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू , जिला उपाध्यक्ष डी डी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव, जिला उपाध्यक्ष जब्बार खां, जिला कोषाध्यक्ष अतुल उपाध्याय, नगर अध्यक्ष रियासत खां, संतराम यादव, जिला सचिव धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, जिला सचिव बुद्धि प्रकाश पटेल, जिला सचिव अवनीकान्त बाजपेयी, जिला सचिव यादवेंद्र यादव, जिला सचिव आलोक श्रीवास्तव, युवजन सभा अध्यक्ष हरिनाम यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष फैजान अहमद फैजी, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष नीरज अवस्थी, प्रबुद्ध सभा अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष सईद अहमद, आदर्श दीपक मिश्रा, शारदा यादव, जितेंद्र दिवाकर, राजपाल सिंह गौतम, विमल पटेल, उत्तम यादव, हरीशचंद्र यादव, परिवेश श्रीवास्तव कुक्कू, हरिशंकर यादव, राम आसरे, राजीव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता नेता उपस्थित रहे।

126
17042 views
  
2 shares