logo

आग ने ढाया कहर एक ही परिवार के 5 लोगों की झुलस कर हुई मौत

किशनगंज। जिला मुख्यालय में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई है इस हादसे से इलाके में मातम पसरा हुआ है। खबर किशनगंज जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी बाग सलाम कॉलोनी की है जहां भीषण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की झुलस कर मौत हो गई है । मृतकों में एक शख्स समेत 4 बच्चे शामिल है।

 इस दर्दनाक हादसे में एक महिला के भी झुलसने की भी खबर प्रकाश में आया है ।महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस अगलगी में अगल-बगल के चार और घरों को भी इस घटना में नुकसान पहुंचा है और सभी घर जलकर राख में तब्दील हो गए हैं घटना की सूचना पर जिला के वरीय अधिकारी तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची ।

स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुटी टीम ने घर से एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घर के अन्य कमरों में रह रहे किराएदार बाल-बाल बच गए। हालांकि, सभी लोगों का सामान जलकर राख हो गया।
वहीं मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द सभी को मुआवजा दिया जाएगा। SDM शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि अगलगी के कारण की जांच की जा रही है। एक रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आग लगने की घटना रात के तकरीबन 2:30 हुई है ।इस हादसे में नूर आलम सहित उनके परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है मृतकों की पहचान नूर आलम , बेटी तौफा व बबली , बेटा रहमत और शाहिद शामिल है। पुलिस ने सभी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार घटना का कारण जानने के लिए बगल में रहने वाले किराएदारों से पूछताछ की जा रही है।

मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं संपत्ति की भी भारी नुकसान हुई है एसडीपीओ ने कहा कि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि दी जा रही है साथ ही चार लाख रुपये मुआवजा राशि भी दिया जाएगा उन्होंने बताया कि सभी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट की इंतजार हो रही है। 

126
14651 views
  
3 shares