logo

कैप्टन सरकार के राज्य में ट्रैक्टर-ट्राली खरीदने पर भी लगेगा 20 फ़ीसदी टैक्स!

चंडीगढ़ ।  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का किसानों के प्रति प्यार भी दुनिया के सामने आ गया है। उन्होंने पवित्र श्री गुटका साहिब की कसम खाकर किसानों का सारा कर्ज माफ़ करवाने की बात कही थी। वह तो पूरा माफ नहीं हुआ, बलकि किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली खरीदने पर कैप्टन सरकार ने 20 फ़ीसदी नया टैक्स ठोक दिया है। अगर कोई भी किसान ट्रैक्टर-ट्राली खरीदा है तो उसको उसकी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अब 20 फ़ीसदी सरकारी फीस देनी पड़ेगी।

मान लीजिए अगर ट्रैक्टर की कीमत 7 लाख रुपये है तो 1.40 लाख रुपये टैक्स सरकार को देना पड़ेगा। अगर ट्राली की कीमत 2 लाख रुपये है तो उसके लिए 40 हजार रुपये टैक्स देना पड़ेगा। और तो और अगर ट्रैक्टर ट्राली किसी अन्य राज्य से लेकर उसके कागज़ात अपने नाम पर दर्ज करवाने है तो उसके लिए भी लाखों रुपये टैक्स देना पड़ेगा।

किसान आगू शिंगारा सिंह और बलदेव सिंह ने कैप्टन सरकार के इस फैसले की सख्त शब्दों में निंदा करते हुए इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।

129
14725 views
  
1 shares