logo

चंडीगढ़ से अरुणाचल प्रदेश ले जाई जा रही हरियाणा ब्रान्ड की शराब पकड़ी


बदायूँ। अवैध रूप से शराब को चंडीगढ़ से अरुणाचल प्रदेश ले जाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस और आबकारी पुलिस ने संयुक्त रूप से पकड़ ली।

पुलिस ने बताया कि ट्रक से 1158 पेटी शराब बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बतायी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।


बताते चलें होली का त्योहार नजदीक आते ही शराब तस्कर सक्रिय हो जाते हैं। इस सीजन में हरियाणा ब्रांड की शराब बड़े स्तर पर देश के तमाम हिस्सों में सप्लाई की जाती है। 
पुलिस ने बताया कि बीती रात दरोगा राजीव राठी और दरोगा मुकेश कुमार सिपाही राधेश्याम, अशोक भदौरिया, अंश चौधरी और सुरेश कुमार के साथ शांति व्यवस्था की ड्यूटी पर जा रहे थे।

इसी बीच जैसे वह कांशीराम कालोनी के पास पहुँचे तो आबकारी निरीक्षक नीरज कुमार अपनी टीम के साथ उनके पास पहुँचे और बताया कि हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब लेकर एक ट्रक आ रहा है। अगर चैकिंग की जाए तो ट्रक को पकड़ा जा सकता है।
इसके बाद थाना पुलिस और आबकारी पुलिस ने म्याऊँ चौकी पर चैकिंग शुरू कर दी। कुछ ही देर में एक ट्रक आता दिखाई दिया तो आबकारी पुलिस के साथ आए मुखबिर बताया कि यही वह ट्रक है। देखा तो उसमें हरियाणा ब्रांड की शराब भरी पाई गई। जिसके बाद ट्रक चालक समेत दो अन्य लोग कूदकर भागने लगे। पुलिस तीनो को दौड़ाकर पकड़ लिया।

पूछताछ में ट्रक चालक ने बताया कि न तो गाड़ी के कागज हैं और न ही शराब के कागज हैं।बताया कि वह यह शराब चंडीगढ़ से अरुणाचल प्रदेश लेकर जा रहे थे।ट्रक शराब की पेटियां उतार कर गिनती की गई तो हरियाणा ब्रांड की 1158 पेटी निकली।शराब की कीमत करीब ₹50 लाख बतायी जा रही है।

पुलिस बताया कि विजय कुमार पुत्र भूपसिंह निबासी जीबी स्कूल के पास पिंजौर, पंचकूला हरियाणा, जतिन शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा निबासी कालका पंचकूला हरियाणा और  सुशील कुमार पुत्र भीम बहादुर निबासी पिंजौर पंचकूला हरियाणा बताया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इंस्पेक्टर ओपी गौतम ने बताया कि तीनो आरोपियोको अदालत में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।

126
14665 views
  
19 shares