logo

*राष्ट्रपति वाराणसी पहुंचे, हवाई अड्डा पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने किया स्वागत


मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया

वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने तीन दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को सपरिवार वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर राष्ट्रपति का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पर्यटन मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, मंत्री रविंद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज, विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा ने किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति का शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

बाबतपुर हवाई अड्डा से राष्ट्रपति सपरिवार हेलीकॉप्टर द्वारा डीएलडब्ल्यू के लिए प्रस्थान किये। यहां से ही वे तत्पश्चात श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे तत्पश्चात दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे।

126
14648 views