logo

ज्वेलेरी दुकान के डकैती और हत्या के मामले मे सुंदरगढ़ पुलिस ने 4 आरोपियों को धर दबोचा


राजगांगपुर ( सुंदरगढ़) । पुलिस ने आज बडगाँव न्यू माँ मंगला अलंकार ज्वेलेर्स दुकान मे डकैती और रोहित वर्मा की हत्या के मामले मे राजगांगपुर एसडीपीओ डॉ शशांक शेखर बेउरा के नेतृत्व मे 3 टीम गठित कर भिन्न भिन्न स्थानो मे छापेमारी कर बिहार और ओड़ीशा सहित अन्य स्थानो से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गौरतलब है गत 1 मार्च 2021 सोमवार सुबह 9 बजे अपाची बाइक से 3 लुटेरा व्यक्ति आया और रोहित वर्मा से सोने के गहने वाला बैग लूट लिया और रोहित वर्मा न्यू माँ मंगला अलंकार ज्वेलेर्स के मालिक को गोली मार कर लुटेरो ने गहने वाले बैग छिन कर ले भागे थे उसी दौरान रोहित वर्मा की गोली लाग्ने से मृत्यु हो गई थी। उसी संदर्भ मे बडग़ांव डकैती, बड़गाँव पीएस केस नंबर 40 दिनांक 01.03.2021 यू/एस 394/397/302 आईपीसी/25 (1 बी)(ए)/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस  दर्ज किया गया  था।

राजगांगपुर एसडीपीओ डॉ शशांक शेखर बेउरा से पुछे जाने पर उन्होने जानकारी दी कि मामले को गंभीरता से लेते हुये छानबीन मे तेजी करते हुये प्रभावी जांच के लिए तीन टीमों का गठन कर  इंस्पेक्टर बीबास्ता प्रधान और एसआई भगवान पुजारी के सयुंक्त रूप से अंतर-राज्य समन्वय के साथ बिहार और झारखंड पुलिस ने समन्वय से काम किया और आरोपियो को बिहार के गोपालगंज पुलिस ने मांझागढ़ थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव से गिरफ्तार किया गया।

 मांझागढ़ थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में अपराध की योजना बनाने के लिए पहुंचे एक कुख्यात अपराधी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार किया गया कुख्यात अपराधी सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के सराय पुलिसचौकी के दक्षिण टोला गांव का किशोरी महतो उर्फ किशोरी नोनिया बताया गया है। पुलिस की टीम ने उसकी निशानदेही पर उसके भाई अनिल महतो व भाभी प्रभा देवी को भी गिरफ्तार कर लिया है ।

पूछताछ के दौरान कुख्यात अपराधी किशोरी महतो ने मार्च की पहली तारीख को उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिला के बड़गांव थाना क्षेत्र में स्वर्ण व्यवसाई रोहित वर्मा को गोली मारकर हत्या करने के बाद 800 ग्राम सोना लूटने का जुर्म भी कबूल किया है । पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधियो के पास से 325 ग्राम सोना, एक लोडेड पिस्तौल , दो मैगजीन , 5 मोबाइल , दो लाख 70 हजार रुपए नगद सहित  सोना वजन करने वाली एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी बरामद किया है ।

127
14656 views
  
77 shares