logo

अनूपपुर प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष सहित पत्रकारों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


फुनगा (अनूपपुर)। विश्वस्तरीय कोरोना काल में सफाई कर्मी स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिसकर्मी के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर पत्रकारों ने भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर देशभर में वैश्विक महामारी कोविड-19 को लेकर जागरूकता के साथ ही शासन व प्रशासन की गाइड लाइन से जन-जन को अवगत कराने के साथ-साथ  कोरोना से बचाव के उपाय सहित कोविड-19 की पल पल की स्थिति जन-जन को अवगत कराते हुए जागरूक किए जाने का कार्य मुस्तैदी से किए हैं।  जहां अपनी जान की परवाह कि बिना ही लॉकडाउन से लेकर कर्फ्यू में भी covid-19 की स्तिथि पर नजर रखते हुए वैश्विक महामारी कोविड-19 के दरमियान कवरेज करते हुई पत्रकारों को कोरोना योद्धा का ना सम्मान मिला और ना ही कोरोना काल में पत्रकारों को कोई स्वस्थ संबंधी सुविधा प्रदान की गई इतना ही नहीं कोरोना वैक्सीन से भी पत्रकारों को वंचित रखा गया है।
प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष संजय साहू के नेतृत्व में अनूपपुर जिला के पत्रकार साथियों ने आज मंगलवार को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह से मुलाकात की इस दौरान उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिले के समस्त पत्रकारों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाने के लिए मांग की गई है।

130
14672 views
  
117 shares