logo

महिलाओं को झांसी की रानी की तरह बहादुर और सशक्त बनने का आह्वान


भीलवाड़ा। रावणा राजपूत समाज भीलवाड़ा मातृशक्ति द्वारा आज हाइफ़ा हीरो भवन एवं छात्रावास जोधड़ास में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम जिला प्रमुख बरजी बाई व भाजपा प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह पँवार, संस्थान महिला जिलाध्यक्ष निशा कँवर गौड़, जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर, महिला जिला उपाध्यक्ष व पार्षद मधु शर्मा, पार्षद आरती शेखावत व मंजू देवी हाड़ा द्वारा भगवान श्रीगणेश व हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

रावणा राजपूत महिला जिलाध्यक्ष निशा कँवर गौड़, संगठन मंत्री कांता कँवर, सुनीता कँवर, मंजू कँवर व ललिता कँवर द्वारा अतिथियों का दुपट्टा, शॉल ओढ़ाकर व बुके भेटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजन की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख बरजी बाई  भील ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए सभी महिलाओं को झांसी की रानी की तरह बहादुर और सशक्त बनने का आह्वान किया।


जिला प्रमुख ने कहा कि रावणा राजपूत समाज की महिलाएं भी झांसी की रानी से कम नहीं है इसलिए वर्तमान युग में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए परिवार एवं समाज में झांसी की रानी की तरह अपनी भूमिका निभाकर समाज को सशक्त और मजबूत बना कर समाज के सर्वांगीण विकास में सहयोगी बने। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किये साथ ही रावणा राजपूत समाज की महिला प्रतिभाओ का सम्मान किया साथ ही समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने व समाज की मातृशक्ति को आगे बढाने के लिए जागरूक मातृशक्ति को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला जिलाध्यक्ष निशा कंवर गौड़ ने करते हुए सभी माताओं बहनों का समाज में अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए समाज के  विकास में अपनी अहम भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री व रावणा राजपूत प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पवार ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज की माताओं व  बहनों को समाज एवं परिवार में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।


 भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर ने कहा कि वर्तमान समय में  समाज की एकता में महिलाओं की  भागीदारी होनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस कार्यक्रम को सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत, जिला अध्यक्ष भंवर सिंह भाटी ने भी संबोधित किया।मंच संचालन अंजली राणावत ने किया। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष बाबू सिंह राणावत लक्ष्मण सिंह पवार अमर सिंह टांक , पीरू सिंह गॉड,राजेंद्र सिंह शेखावत एवं महिला शक्ति में पार्षद आरती शेखावत, पार्षद मंजू कंवर हाड़ा, कांता कवर ,ललिता पवार ,अंजलि राणावत ,अंजली, गौड़ मंजू राणावत, सहित कहीं महिलाएं उपस्थित थी ।

126
14673 views
  
4 shares