logo

डूंगरपुर : मुस्कान संस्थान द्वारा संचालित चाईल्ड लाइन ने छात्रों के साथ ऑपन हाउस कार्यक्रम किया आयोजित

डूंगरपुरमुस्कान संस्थान द्वारा संचालित चाईल्ड हेल्पलाइन ने राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय नम्बर 07 भोईवाड़ा, डूंगरपुर में बालकों को चाईल्ड लाइन से जोडने एवं जागरूकता लाने के लिए ऑपन हाउस कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अल्ताफ खानने चाईल्ड लाइन टीम का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

चाईल्ड लाइन सीटी कोर्डिनेटर मुकेश गौड ने उपस्थित बालकों, शिक्षकों को चाईल्ड लाइन, बाल अधिकारों एवं बाल सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चे किसी भी प्रकार की समस्या को 1098 पर फोन करकेबता सकते है तथा 1098 नम्बर पर फोन करके फोन टेस्ट भीकर सकते है। साथ ही बेबस,बेसहारा, बालश्रमिक, लावारिस, बीमार/घायल, शोषित-पीडीत और किसी भी प्रकार के मुसीबत मेंफसें बच्चें को कही भी देखे तो तुरंत 1098 पर फोन करे। चाईल्ड लाइन ऐसे बच्चों की मदद के लिए दिन-रात (24 घंटा) तत्पर रहती है। यह एक टाॅल फ्रीनम्बर है इस पर फोन करने का कोई पैसानही लगता है। इस अवसर पर विद्यालय केशिक्षक सुनिल कुमार भटट, शबनम शेख, हरीशचन्द्र गामोठ, धुलेश्वर यादव, लतावर्मा, नईम खान, ईशरत जहां एवंचाइल्ड लाइन टीम सदस्य जयदीप जैन, दिलीप जोशी, बलदेव परमार, पुष्कर गर्ग, एंव आदि उपस्थित रहे।


126
14676 views