logo

आयुष्मान आपके द्वार को तेज गति प्रदान करने के लिये जनपद कार्यालय कुरुद में जनसेवा केंद्र के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण

धमतरी(छ.ग.) ।आयुष्मान आपके द्वार के अंतर्गत आज कुरुद जनपद कार्यालय में कुरूद विकासखण्ड के जनसेवा केंद्र के कार्यकर्ताओं को ई कार्ड (आयुष्मान कार्ड)हितग्राहियो का कैसे बनाये और आयुष्मान भारत व डॉ. खूबचंद बघेल स्वाथ्य योजना का लाभ अधिक से अधिक कैसे पहुचाये उनके लिए विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

प्रशिक्षण जिला स्वास्थ्य कार्यालय धमतरी के आयुष्मान व खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना जिला प्रभारी देवेंद्र सोनी जी व जनसेवा केंद्र प्रमुख जिला धमतरी लावेंद्र कोशरिया जी के मार्गदर्शन से शुभम यादव व बिंदेश्वर लाल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एक मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत ई कार्ड बनने का काम चालू हो गया है।

हितग्राहियों को नजदीकी जनसेवा केंद्र में  जाकर 2011 कि आर्थिक सामाजिक जनगणना में अपना नाम चेक करके अपना ई कार्ड बनाया जा सकता है। पहली श्रेणी में 2011 की आर्थिक सामाजिक जनगणना के लोगो को रखा गया है। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व टोल फ़्री नंबर 104 से संपर्क कर सकते है ।

126
14724 views
  
3 shares