logo

प्रदेश की समृद्धि व जनहित का प्रतीक है बजट : योगेश साहू


कुरुद, धमतरी(छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ सरकार का बजट प्रदेश सरकार की समृद्धि व जनहित के प्रतीक का बजट है। भूपेश सरकार ने अपने बजट में प्रदेश की अंतिम छोर कि व्यक्तियों से लेकर सभी लोगों की विकास को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया है ।

संकरी के योगेश साहू ने उक्त बातें कहते हुए बताया कि भूमिहीन श्रमिकों के लिए सरकार नवीन योजना बनाने की जो प्रधान लाई है यह वास्तव में सरकार की बहुत बड़ी सोच है। निश्चित ही उन भूमिहीन परिवारों को इन योजना के माध्यम से आने वाले समय में काफी लाभ मिलेगा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से पता चलता है की सरकार प्रदेश की जनता की खुशहाली से ही जनता की विकास के प्रति कितनी गंभीर सोच रखते हैं और प्रदेश की विकास में अपनी एक एक जनता कि विकास को देखते हैं सरकार की विकास की मतलब प्रदेश की हर उस जनता को सक्षम और बनाने का प्रयास है सरकार प्रदेश सभी गरीब परिवारों को विशेष कर ध्यान में रखते हुए बजट लाई है जो पूर्वर्ती  सरकार ने कभी नहीं सोचा था। 

एक मजदूर को सरकारी योजनाओं के माध्यम से कैसे जोड़ा जाए उनको किस प्रकार की काम दिया जाए उनकी जीवन स्तर को कैसे आगे उठाया जाए इन तमाम योजनाओं को छत्तीसगढ़ माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार में छत्तीसगढ़ की उन समस्त धरोहर को  सहंसते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य में खरीदने की घोषणा की जिससे छत्तीसगढ़ की वनांचल में निवास करने वाले उन सभी वनवासी भाइयों को या ग्रामीण क्षेत्रों पर निवास करने वाले उन समस्त मजदूर छोटे-छोटे पशुपालक किसानों को सरकार की योजनाओं का प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है बजट छत्तीसगढ़ कि विकास के लिए बहुत ही लाभकारी बजट है।

126
14649 views
  
20 shares