logo

सरकार भूली अपना वादा , ब्राह्मण समाज

चोमू (जयपुर)। ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये जिला विधि सचिव अजय कुमार शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2018 में मुख्यमंत्री मे जन घोषणा पत्र में घोषणा संख्या 27(7) में विप्र कल्याण बोर्ड के गठन का वादा ब्राह्मण वर्ग से किया गया था। इसमें आज तक विधानसभा सत्र में विप्र कल्याण बोर्ड गठन की कोई क्रियान्वित ही नहीं हुई। इससे विप्र समाज में रोष व्याप्त है

। विप्र समाज की मांग है कि इसी बजट सत्र में विप्र कल्याण बोर्ड का शीघ्र अतिशीघ्र गठन किया जाए तथा विप्र समाज को राहत दी जाए। इससे विप्र कल्याण बोर्ड के गठन से धर्म-कर्म, संस्कृति, कर्मकांड, हवन एवं अन्य हिंदू धर्म के क्रियाकलापों में वृद्धि होगी।


 इससे देश प्रदेश में शांति और खुशहाली स्थापित होगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अशोक रेवडका, जिला संगठन मंत्री पं रामस्वरूप शर्मा, तहसील महामंत्री नंदकिशोर गैसका, तहसील प्रवक्ता महेश कुमार शर्मा, नगर महामंत्री श्याम सुंदर पाराशर, पूर्व गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष कृपा शंकर शर्मा, एडवोकेट संजय प्रधान,  गौड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष कमल भातरा आदि समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।

126
14660 views
  
33 shares