logo

आइमा (AIMA) ने कराया 27 पत्रकारों का पांच लाख रुपये का दुर्घटना एवं चिकित्सा बीमा

मेरठ। आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (AIMA) ने समाचारों का संकलन करने वाले 27 पत्रकारों का पांच लाख रुपये का दुर्घटना एवं चिकित्सा बीमा करवाया है। इन पत्रकारों को उनके बीमा के बांड शीघ्र सौंपे जाएंगे। 

 यह जानकारी देते हुए आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया दिन भर घूमकर खबरों का संकलन करने वाले पत्रकारों का जीवन बड़ा जोखिम भरा होता है। उन्हें हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यह दुर्घटना आकस्मिक भी हो सकती है। इसके अतिरिक्त उन्हें अपने शत्रुओं (जिनके भ्रष्टाचार एवं कदाचार से संबंधित खबरों का संकलन करते हैं) से भी इस बात का खतरा बना रहता है कि वे कहीं दुर्घटना करके उन्हें हानि न पहुंचाएं। समाचार संकलन करने वाले पत्रकारों के इन्हीं खतरों को देखते हुए आल इंडिया मीडिया एसोसिएशन ने 27 पत्रकारों का पांच लाख रुपये का दुर्घटना एवं चिकित्सा बीमा करवाया है। इसके तहत संबंधित पत्रकार को दुर्घटना में घायल होने पर उनके इलाज पर खर्च होने वाली एक लाख रुपये तक की धनराशि बीमा कम्पनी द्वारा वहन की जाएगी। पत्रकार की दुर्घटना में मौत होने पर उसके परिजनों को बीमा कम्पनी द्वारा चार लाख रुपये प्रदान किये जाएंगे। 

श्री शर्मा ने कहा कि, 'पहले चरण में फिलहाल 27 पत्रकारों का दुर्घटना एवं चिकित्सा बीमा करवाया गया है। निकट भविष्य में निष्पक्ष पत्रकारिता को गति देने वाले एसोसिएशन से जुड़े अन्य पत्रकारों का भी दुर्घटना एवं चिकित्सा बीमा करवाया जाएगा।'

126
17516 views
  
49 shares