logo

स्व. राजकुमार अग्रवाल की स्मृति में विद्यालय की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान


कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। वार्ड नम्बर एक के पूर्व पार्षद व समाजसेवी रहे दिवंगत स्व.राजकुमार अग्रवाल की स्मृति में उनके सुपुत्र मनोज अग्रवाल एल्डरमैन नगर पंचायत कुरुद के सौजन्य से मंगलवार को किरण पब्लिक स्कूल कुरुद की प्रतिभाओ के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सुचिता अग्रवाल पार्षद वार्ड क्रमांक 03 थी। अध्यक्षता एल्डरमैन मनोज अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि विद्या किरण शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविंद मगर ,वनिता मगर , प्राचार्य अंकिता सिंह व समस्त शिक्षकगण थे।

कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानदायिनी मां सरस्वती के पूजन वंदन से हुई, ततपश्चात मंचासीन अतिथियो का स्वागत किया गया। तदुपरांत विद्या किरण शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविंद मगर ने स्व.राजकुमार अग्रवाल के जनसेवा कार्य को याद करते हुए उनके आजीवन किये गए समाजसेवा कार्य को शत-शत नमन किया। इसी तरह मगर जी ने आगामी बोर्ड व स्थानीय परीक्षाओ के लिए सभी विद्याथियो को कड़ी मेहनत करने के लिए मार्गदर्शन व अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की । 

 कार्यक्रम की मुख्य कड़ी में मुख्य अतिथि वार्ड क्रमांक 03 की पार्षद सुचिता अग्रवाल के करकमलों से पिछले शिक्षण सत्र में दसवीं बोर्ड संस्था से प्रथम रही ओजस्वी साहू व बारहवीं बोर्ड में प्रथम रहे दीपराज पटेल का सम्मान किया गया। इसी तरह कोरोनाकाल के कठिन दौर में सितंबर में हिंदी दिवस पर ऑनलाइन मोड़ में संगोष्ठी कार्यक्रम का सफल संचालन करने वाले हिंदी व्याख्याता मुकेश कश्यप का सम्मान किया गया। साथ ही गांधी जयंती पर हुए ऑनलाइन चित्रकला में प्रथम रही ओजस्वी साहू व निबन्ध स्पर्धा में प्रथम रही तनुश्री सोनकर का सम्मान हुआ। इसके पश्चात कोरोनाकाल मे ऑनलाइन मोड़ पर अध्यापन कराने वाले विद्यालय के समस्त शिक्षको का सम्मान किया गया।

मनोज अग्रवाल ने कहा कि स्व.राजकुमार अग्रवाल जी का हमेशा से ही सपना रहा था कि नगर व अंचल की प्रतिभाओं को मंच देकर उनका उत्साह वर्धन करते रहे और उनमें नई ऊर्जा का संचार कर आशीर्वाद प्रदान करते रहे।उनके गुजरने के बाद मैने उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का बीड़ा उठाया है।आगे भी मेरे द्वारा हर क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को सम्मानित का क्रम जारी रहेगा। सूचिता अग्रवाल ने कहा कि स्व.राजकुमार अग्रवाल जी हमेशा से ही समाज की विकास धारा से जुड़े रहे। वे एक सच्चे जनसेवक व समर्पित राजनीतिज्ञ थे। वे कभी भी सेवाकार्य में पीछे नही हटे।कार्यक्रम का संचालन हिंदी व्याख्याता मुकेश कश्यप व आभार प्रदर्शन व्याख्याता जीवविज्ञान पोषण साहू ने किया।इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ व विद्याथी गण उपस्थित थे।

126
14652 views
  
1 shares