logo

बाल यौन उत्पीडऩ रोकने के लिए राज्य बाल अधिकार संरक्षण की ओर से चलाई गई मुहिम

पानीपत। व्यापक स्तर पर बाल यौन उत्पीडऩ रोकने के लिए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सोमवार को स्थानीय सनौली रोड़ से हिफाजत कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस वैन को विगत दिवस पंचकूला से डीजीपी मनोज यादव ने राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बेंदा की उपस्थिति में रवाना किया था।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि इस योजना के तहत बच्चों को अपनी बात खुलकर कहने के लिए प्रेरित किया जाएगा, उन्हें जागरूक किया जाएगा। आज के समय में बाल यौन उत्पीडऩ रोकने लिए व्यापक स्तर पर प्रयासों की आवश्यकता है। यह एक प्रकार की सामाजिक बुराई है जिस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है।

उन्होंने बाल यौन उत्पीडऩ रोकने के लिए सभी के सहयोग से व्यापक स्तर पर प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक बुराई पर पूर्णत अंकुश लगाने के लिए सबको आगे आना होगा। आज के समय में बच्चों को अनुकुल माहौल देने के लिए सहज, सजग और सुरक्षित बचपन जरूरी है।

एएसपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि यह वैन प्रदेश के सभी जिलों को कवर करेगी और इसके माध्यम से बच्चों को जागरूक किया जा रहा है उन्हें नुक्कड़ नाटक भी दिखाए जाते हैं। बच्चों को सुरक्षित माहौल देना हम सबका उत्तरदायित्व है। यह हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व की सबसे बड़ी प्राथमिकता है कि बच्चें अपने आप को असुरक्षित ना समझे। उन्होंने कहा कि बाल यौन उत्पीडऩ एक गम्भीर अपराध एवं अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है। आज बचापन को उन्हीं से सर्वाधिक खतरा है। जिन पर बच्चे सबसे अधिक विश्वास करते हैं दुर्भाग्यवश बाल यौन उत्पीडऩ जैसे गम्भीर मुद्दे पर समाज में खुले तौर पर चर्चा नही होती। अगर होती है तो लोग असहज हो जाते हैं। इसके बाद गोहाना रोड़ पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने कहा कि बच्चपन को सुरक्षित बनाने के लिए अब हमें मिलकर जिम्मेदारी उठानी होगी। लोग भी जागरूक हो रहे हैं। लोगों को सिस्टम में विश्वास बढ़ रहा है। उन्होंने बच्चों को गुड और बैड टच की जानकारी भी दी और बच्चों के लिए बनाए गए कानून की जानकारी भी दी। एसएचओ महिला थाना किरण ने बच्चों को इस मौके पर कविता भी सुनाई। इस अवसर पर डीएसपी पूजा, महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ राजबाला, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पदमा रानी, सदस्य मिनू और शिव सहाय, समाजसेवी अंकुश बंसल व ललित गोयल भी उपस्थित थे। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन का जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया और पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के साथ सेल्फी भी ली।

126
14663 views
  
79 shares