logo

अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों को लेकर उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने की ज़िला टास्क फोर्स की बैठक, दिए नियम अनुसार कार्रवाई के आदेश

पानीपत । जिला में अवैध कॉलोनियों और अवैध निर्माणों को लेकर उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय में जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सख्त हिदायत दी कि अवैध निर्माण करने वालों और अवैध कॉलोनी काटने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए, इससे राजस्व को भी बड़ी हानि होती है।

उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माण की सूचनाएं आती हैं। खासकर मुख्य सडक़ों के साथ अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही हैं और अवैध निर्माण भी किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ड्रेन नम्बर 2 से लेकर सनौली रोड़ तक लोक निर्माण विभाग व निगम के कर्मचारी आपस में तालमेल करके संयुक्त रूप से विजिट करें और इसकी रिपोर्ट दें।

उन्होंने कहा कि कई औद्योगिक संस्थानों ने भी गलत सीएलयू ली है इनका भी एक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी एरिया कंट्रोल एरिया से बाहर है और जहां अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही है उन सभी के खसरा नम्बर सम्बंधित तहसीलों में लगाए जाएं और लोगों को बताया जाए।

उन्होंनेे कहा कि असंध रोड़ के विस्तारीकरण का काम चल रहा है इसके विस्तारीकरण में जो भी अवैध निर्माण की रूकावटें हैं उन्हें दूर किया जाए। आम नागरिक को इसके चौड़ा होने से बहुत बड़ा फायदा होगा। जाम की समस्या से कॉफी निजात मिलेगी। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट ना खरीदें।

इस मौके पर एसडीएम स्वप्रील पाटिल, तहसीलदार कुलदीप मलिक, डीटीपी अशोक गर्ग, तहसीलदार समालखा सुमन, डीएसपी सतीश वत्स भी उपस्थित थे।

126
17626 views
  
76 shares