logo

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चुनिमारी में हुए लूटकांड का मास्टरमाइंड दिलशाद गिरफ्तार, SIT टीम ने किया मामले का खुलासा

बहादुरगंज (किशनगंज )। थाना क्षेत्र के चीकाबाड़ी पंचायत के अंतर्गत चुनिमारी में हुए डकैती कांड का किशनगंज पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मामले में असलहे के साथ 4 अपराधी को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने लूट की रकम और जेवरात भी बरामद किए है। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में गठित SIT टीम को सफलता मिली है। 

19 फरवरी की रात को बहादुरगंज थाना क्षेत्र के चुनीमारी गाँव में डॉक्टर कमल सिन्हा के घर में घुसकर 10/12 डकैतों ने लूटकांड वारदात को अंजाम दिया था। डकैती की इस वारदात में सोना, चांदी का जेवर सहित नगद राशि लेकर लुटेरे फरार हो गए थे। अपराधियों का विरोध करने पर परिवार को बंधक बनाकर मारपीट भी किया गया था। लूटकांड के अहले सुबह पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया था। जिसमें थानाध्यक्ष बहादुरगंज, थानाध्यक्ष कोचाधामन, थानाध्यक्ष सुखानी, थानाध्यक्ष पौआखाली और थानाध्यक्ष दिघलबैंक के साथ प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मनीष चंद्र चौधरी शामिल थे। गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल 4 अपराधी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 21,380 रुपया, सोना चांदी का जेवर, घटना में उपयोग किए गए खन्ति, हथौड़ी, दबिया, वसूली, लोहे का कील उखारने वाला चाकू और बम में इस्तेमाल करने वाला मलाही पिलेट की पूरी लड़ी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पुछ्ताछ के दौरान घटना को किस प्रकार से अंजाम दिया गया और अन्य साथियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया।

पूछताछ के क्रम में भी अपराधियों ने बताया कि डॉक्टर कमल सिन्हा पूर्व से जेवर बंधकी का काम करते है यहां लूटपाट की जाए तो अधिक मात्रा में सोना चांदी मिल सकता है। जिसकी पूरी रणनीति दिलशाद के द्वारा बनायी गयी और घटना के लिए किशनगंज जिला के अतिरिक्त आसपास के जिला के अपराधियों को शामिल किया गया था।

सभी अपराधी रात को मोहम्मदनगर पंचायत के डाबर पहुँचे और वह से बॉस के झाड़ से बॉस और फट्टा को काटते हुए डॉक्टर कमल सिन्हा के घर के पूरब दिशा में एक नदी है उसके कछार होते हुए रात के 12:15 मिनट में करीब पीछे के रास्ते से डॉक्टर कमल सिन्हा के घर धाबा बोल दिया।

डॉक्टर कमल सिन्हा के घर का मुख्य द्वार जो कि ग्रिल का था उसे तोड़ते हुए छह से सात लोग घर के अंदर घुसे और घरवालों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और अन्य सहयोगी लूट के सामान को लेकर फरार हो गये। जिसके विरुद्ध किशनगंज पुलिस छापामारी कर रही है। घटना में शामिल अपराधियों के पास से लूट की सामग्री और रुपया बरामद किया गया है।
इस घटना के संबंध में बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 51/21 दिनांक 20.02.2021 धारा-395/397 पर मामला दर्ज किया गया है।

126
14665 views