logo

पानीपत मे कम्बल फैक्ट्री में लगी आग, फायर टेंडर ने मौके पर पहुँच पाया काबू

  पानीपत । श्री लक्ष्मीनारायण इंपैक्स फैक्ट्री गंगापुरी रोड मैं आज सुबह अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई । घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की बताई जा रही है।

फैक्ट्री के कर्मचारियों ने फायर सिलेंडर लेकर खुद आग बुझाने की कोशिश की व फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। फैक्ट्री कर्मचारियों का कहना है कि आग तेजी से फैल गई, जिस जगह आग लगी थी। वहां तो मौके पर मौजूद फायर सिलेंडरों की मदद से आग बुझाई गई।

आग इतनी फैल चुकी थी कि कुछ फायर सिलेंडरों से इस पर काबू पाना नामुमकिन था। आग फैक्ट्री के अंदरूनी हिस्से में पहुंच गई थी, जहां मशीनें कच्चा माल तथा तैयार माल पड़ा हुआ था।


मौके पर चार फायर टेंडर पहुंचे लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री के अंदरूनी हिस्सों में लगी आग पर काबू पा लिया गया।
बताया जा रहा है कि  फैक्ट्री में कंबल तथा अन्य फैब्रिक का निर्माण होता था। आग लगने की वजह से फैक्ट्री के अंदर मौजूद मशीनें बेकार हो गई है। कच्चा माल व बना हुआ माल भी जलकर राख हो गया है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा चुका है फैक्ट्री संचालकों का कहना है कि शुक्र है कि सुबह के समय आग लगी जिस वक्त काफी कम संख्या में फैक्ट्री कर्मी काम पर पहुंचे थे। उनका कहना है कि आग लगने की वजह से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। शुक्र है इस हादसे में कोई मानव जिंदगी का नुकसान नहीं हुआ क्योंकि मानव जिंदगी के नुकसान की भरपाई कर पाना असंभव है।

126
17676 views
  
79 shares