logo

एग्रीकल्चर फीडर से बिजली सप्लाई का कार्य हुआ आरंभ

ठाकुरगंज ( किशनगंज)।  ठाकुरगंज एरिया में एग्रीकल्चर फीडर से बिजली सप्लाई का कार्य  आरंभ हो गया है।

आप को बताते चले कि पौआखाली के भेभड़ा गांव में पहुंची बिजली। अब इस गांव के किसान सस्ते दरों पर घण्टों तक कर सकते हैं पटवन। विभागीय इंजीनियर के प्रयास से प्रयोग रहा सफल। ग़ौरतलब है कि कृषि फीडर की शुरुआत सबसे पहले बिहार के कोचाधामन से शुरु हुई है। ये पायलट प्रोजेक्ट धीरे -धीरे पूरे बिहार में लॉन्च की जाएगी ताकि किसान कम लागत में उन्नत खेती कर सकें।वही स्थानीय निवासी व समाज सेवी मसूद आलम ने बताया कि अब किसानों को उन्नत फसल उगाने में सहूलियत मिलेगी जिसके लिए किसान बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आज उनका इंतजार करने का फल उन्हें मिला गया है और किसानों के चेहरे पर मुस्कान आई । 

मसूद आलम ने बताया कि इस कार्य से ग्रामीण किसानों में हर्ष उल्लास का माहौल देखा जा रहा है और इस काम की ग्रामीणों द्वारा जम के तारीफ भी की जा रही है। और इस कार्य के लिए उठाए गए कदम को ग्रामीणों द्वारा महत्वपूर्ण बताया जा रहा है।

126
14654 views