logo

कर्णेश्वर मेला में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनीप्रदेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका, पत्र-पत्रिकाओं का किया गया निःशुल्क वितरण


धमतरी(छत्तीसगढ़)। माघ पूर्णिमा के अवसर पर नगरी विकासखण्ड के ग्राम सिहावा में स्थित विख्यात एवं प्राचीन कर्णेश्वर मंदिर के समीप आज से पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यहां शिरकत कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं प्रगति के लिए प्रार्थना कर कामना की।

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार मेला स्थल में जनसम्पर्क विभाग की ओर से छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाया गया, जहां प्रदेश की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है। मेले में आए ग्रामीणों एवं श्रद्धालुओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस दौरान उन्हें शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिकाएं, पत्र-पत्रिका, ब्रोशर वितरित किए गए। इनमें किसान गुटका- ‘हम लाए किसानों को बचाने का कानून‘ एवं ‘किसान गाइड‘, युवा पीढ़ी की समसामयिक उपलब्धियों पर आधारित ‘युवा जोश और हुनर की झंकार‘ एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की ‘संबल‘ नाम की हैण्डबुक का वितरण किया गया, साथ ही विभाग की मासिक पत्रिका ‘जनमन‘ की प्रतियां भी निःशुल्क बांटी गईं।

ग्रामीणों ने उक्त छायाचित्र प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि पिछले दो सालों में प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं के जरिए अनेक विकास कार्य किए। विशेष तौर पर किसानों की कर्जमाफी, 2500 रूपए में धान-खरीदी, बिजली बिल हाफ जैसी ऐतिहासिक उपलब्धियों के अलावा गोधन न्याय योजना से गांवों में नवाचारी एवं समग्र विकास हुआ है। निःशुल्क पत्र-पत्रिकाएं पाकर ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।

126
14653 views