logo

बीआरसीसी में दिव्यांग छात्र डुमेंन्द्र को दिया गया व्हीलचेयर एवं वॉकर

कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय विकासखंड स्त्रोत समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन कुरुद मे प्राथमिक शाला भोथली ग्राम भोथली विकासखंड कुरूद के छात्र डूमेन्द्र देवांगन पिता लोकेश देवांगन के साथ व्हीलचेयर एवं वॉकर लेने के उद्देश्य से प्रधान पाठक भोथली के अभिषेक सिंह एवं संकुल समन्वयक चरमुड़िया प्रकाश चंद्र सेन के साथ उपस्थित हुए। इनके द्वारा विकासखण्ड स्रोत समन्वयक राजेश पाण्डेय से मांग की गई कि डूमेन्द्र बहु विकलांग है एवं उसके विकलांगता का प्रतिशत 60% है। अतः उन्हें व्हीलचेयर एवं संभव हो तो वॉकर भी उपलब्ध कराया जाए।

इस संदर्भ में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक  राजेश पांडेय के द्वारा तत्काल व्हीलचेयर एवं वॉकर की व्यवस्था करके विकास खंड शिक्षा अधिकारी कुरूद चंद्र कुमार साहू के हाथों बच्चे को उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा उनके जलपान की व्यवस्था की गई इस संदर्भ में दोनों ने ही समस्त संकुल समन्वयक को निर्देश जारी किया कि दिव्यांग बच्चों को जो भी सामग्री की आवश्यकता हो वह अपनी सूची बनाकर प्रस्तुत करें जिससे जिला कार्यालय को अवगत कराकर सामग्री की मांग की जा सके।


सामाग्री वितरण के दौरान संकुल समन्वयक भुनेश्वर साहू, प्रकाशचन्द्र सेन, शिक्षक अभिषेक ठाकुर,बी आर पी बसन्ती साहू, लेखापाल रितेश पटेल, महेंद्र साहू, खिलेश्वरी विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

126
14646 views
  
8 shares