logo

सैय्यद अली मीरा दातार के दरबार में तीन रोजा उर्स पाक शुरू, कोविड-19 नियमों का करना होगा पालन

-लंगर, कव्वाली समेत विभिन्न कार्यक्रम होगा आयोजन
कुरुद,धमतरी(छत्तीसगढ़)। छिल्ला हजरत सैय्यद अली मीरा दातार रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने मुबारक में तीन दिवसीय उर्सपाक 28 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस मौके पर कोविड-१९ के नियमों का पालन करते हुए लंगर, कव्वाली समेत विभिन्न कार्यक्रम होगा। 

छिल्ला हजरत सैय्यद अली मीरा दातार रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने के खादिम सैय्यद हसन अली (बब्बू भाई) ने बताया कि 28 फरवरी को मामू हम्जा शहीद, 1 मार्च को मां साहिबा रास्ती अम्मा और 3 मार्च को मां साहिबा दादी अम्मा का उर्सपाक मनाया जाएगा। बाद नमाज फजर गुसल होगा। उर्सपाक के अंतिम दिन रात 9 बजे कव्वाली होगी। इस मौके पर बाहर से आने वाले जायरिनों के लिए लंगर का एहतमाम भी किया गया है।

प्रबंध कमेटी के सदर मोहम्मद वकील गोरी ने बताया कि उर्सपाक को सफल बनाने के लिए सैय्यद हसन अली, मुस्ताख खोखर, मोहम्मद युसूफ, ताजुद्दीन, साहबुद्दीन, अब्दुल सकुर, जमाल रिजवी, फिरोज खान, हमीद बेग, गुलाम कादिर आदि जुटे हुए हैं। जायरिनों से अपील की गई है कि वे कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मास्क पहने, सभी कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करे। आस्ताने मुबारक में थर्मल स्केनर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।

132
14692 views
  
16 shares