logo

कॉफी विथ एस पी कार्यक्रम पुलिस सप्ताह के चौथे दिन का हुआ समापन

किशनगंज। पुलिस सप्ताह के चौथे दिन कॉफी विथ एस पी कार्यक्रम गुरुवार को संध्या 4:00 बजे से प्रारंभ होकर संध्या 6:00 तक चला जहां कुमार आशीष से ठाकुरगंज थाना के अंतर्गत नगर वासी ने कई प्रश्न पूछे जिनका एक-एक कर कुमार आशीष ने जवाब दिए।

आर के रोशन के द्वारा पूछा गया कि जो छात्र फौज पुलिस के लिए तैयारी करते हैं उन्हें फिजिकल ट्रेनिंग की व्यवस्था दी जाए तो अच्छा रहता क्योंकि बिना ट्रेनर के वे अपनी तैयारी करते समय जख्मी हो जाते हैं जिनके कारण अपने दौर में छठ जाते हैं जिसका जवाब देते हुए पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष ने कहा कि अगर बच्चे इसकी सूचना आदर्श थाना अध्यक्ष को दे तो उनके लिए एक ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी।

अमित कुमार सिन्हा के द्वारा पूछा गया कि किसी भी सरकारी कार्य के लिए चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है क्या जिसका जवाब देते हुए कुमार आशीष ने कहा कि किसी भी सरकारी संस्था में कार्यरत होने से पहले चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी ही। प्रावधान है चरित्र प्रमाण पत्र लिया जाएगा तब ही आप सरकारी संस्था चाहे वह सरकारी टेंडर ही क्यों ना हो। वही राजेश करनानी के द्वारा पूछा गया कि अपराध वाली सोच बढ़ती जा रही है इस पर अंकुश कैसे लगाया जाए। वही कुमार आशीष ने बताया कि आप अपने घर से ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं। आप अपने बच्चे पर ध्यान दें, वह क्या कर रहा है, किस से मिलता है, पढ़ने के लिए स्कूल जाता है या नहीं तथा अनुशासन का पालन करने के लिए प्रेरित करें।
वही बछराज नखत के द्वारा पूछा गया कि किसी भी क्षेत्र में अगर दुर्घटना होती है और वहां के निकटतम थाना के अधिकारी पहुंचे जबकि वह जगह किसी दूसरे थाना के अंतर्गत हो तो क्या इसमें सामने वाली थाना को पहुंचना चाहिए या नहीं? इस पर पुलिस अधीक्षक किशनगंज के द्वारा कहा गया कि हम जिले के सभी थाना एक टीम की तरह कार्य करते हैं। वही जन कल्याण मंच के अध्यक्ष सिकंदर पटेल के द्वारा पूछा गया प्रश्न की अगर हम निजी करण से ट्रैफिक के लिए लड़के बहाल करें और उसका मासिक खर्च उसे फाइन अर्थात दंडित शुल्क के द्वारा ही किया जाए तो कैसा रहेगा जिस पर कुमार आशीष ने कहा कि इस पर तो भ्रष्टाचार बढ़ जाएगा और पुलिस लाइन में भी इसका असर हो सकता है। इसलिए मैं कभी भी इस बारे में नहीं सोच सकता। 

कार्यक्रम के अंतराल में यह भी प्रश्न पूछा गया कि युवा नशे के शिकार होते जा रहे हैं इस पर क्या प्रतिबंध लगाया जाए। इस पर कुमार आशीष ने कहा की यहां भी आप अपने घर से प्रारंभ कर सकते हैं क्योंकि आपके बच्चे ही नशा करते हैं। इस पर परिवार के मुखिया का नियंत्रण होना चाहिए कि वह अपने बच्चे पर नजर रख सके कि उनका बच्चा क्या करता है, इतने पैसे कहां से लाता है, किस से मिलता है, उसकी संगत क्या है, वह पढ़ाई करता है या नहीं अगर आप अपने घर से ही अनुशासन का पालन करें तो नशा को दूर किया जा सकता है।

126
14657 views