logo

कबड्डी प्रतियोगिता:चेतना शक्ति का विकास करना शिक्षा का लक्ष्य

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को 14 से 20 वर्ष के बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गमाखर के यज्ञ सम्राट कनक बिहारी महाराज मैदान पर किया गया। कबड्डी के दौरान गांव के सुदीप पाल, राजतिलक अहिरवार, प्रेम सिंह प्रजापति, शिवा केवट, अजय केवट, मनीष कुशवाह, रघुवीर चिड़ार, अनिल चिड़ार, नितिन पाल, पंकज अहिरवार, रोहित बैरागी, राज सेन, अमित पाल, सुमित केवट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस मौके पर छात्रों को परंपरागत खेलों के बारे में बताया गया। उन खेलों को निरंतर खेलने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रवादी विचारक सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने सभी से आहवान किया कि पढो, लिखो, कर्म करो, आगे बढो, हर खेल खेलो लेकिन भारत माता के लिए मातृभूमि के लिए ,माता की सेवा के लिए । प्राचार्य शिव वरन सिंह ने कहा शिक्षा का प्रमुख लक्ष्य विकासशील आत्मा के सर्वागीण विकास में सहायक होना तथा उसे उच्च आदर्शों के लिए प्रयोग हेतु सक्षम बनाना हैं।

शिक्षा द्वारा व्यक्ति की अन्त निहित बौद्धिक एवं नैतिक क्षमताओं का सर्वोच्च विकास होना चाहिए। शिक्षा का लक्ष्य चेतना शक्ति का विकास करना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा प्रमुख सुरजन सिंह रघुवंशी ने कहा हमें भारतीय इतिहास एवं संस्कृति का भी पाठ्यक्रम का अभिन्न अंग मानते हुए उसका भी गहन अध्ययन करना चाहिए ।

शिक्षक गिरीश श्रीवास्तव राजेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के लिए गांव एवं कुल के भी त्याग के लिए तत्पर रहो यदि यह भावनाएं आपके हृदय में है तभी आप अपने देश के लिए कुछ कर सकोंगे क्योंकि अपने लिए तो पशु भी जीवित रहते हे । रविन्द्र प्रताप सिंह बैस,जगदीश कुशवाह ने कहा आप कही भी रहो सदैव राष्ट्रहित मे विचार करे कर्म करे ।

अगर विदेश भी जाओ तो स्वदेश की तरक्की और प्रगति के लिए । गीतिका यादव ने परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार को साधुवाद दिया । पंचायत सचिव टीकाराम प्रभाकर और जीआरएस बद्री सिंह ने कबड्डी के नियम खेल का तरीका बताया ।

126
17972 views