logo

स्वच्छता दल:इस बार छोड़ दें, अगली बार गंदगी मिले तो जरूरी रसीद काट देना

इस बार छोड़ दें अगली बार गंदगी मिले तो दूना जुर्माना लगा दें कहते रहे याचना करते रहे लेकिन नगर पालिका का जांच दल ने उनकी एक नहीं सुनी। जुर्माने की रसीद काटी। नगरपालिका के स्वच्छता दल ने गुरुवार को सावरकर चौक गांधी चौक सिरोंज चौराहे तक चाय होटल सब्जी फल बेचने वालों की जांच की। जांच के दौरान 15 दुकानदारों के यहां गंदगी पाई गई। इन सभी पर एक एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। तत्काल रसीद काटकर राशि ली गई।

नगर पालिका द्वारा तीन दल स्वच्छता निरीक्षण के लिए बनाए गए हैं। यह सभी दल अपने-अपने क्षेत्रों में कार्रवाई कर रहे हैं। स्वच्छता प्रभारी आरके नेमा ने बताया दुकानदारों को कचरा और गंदगी दुकान के आसपास न फैलाने के निर्देश दिए थे। कचरे को कंटेनर में एकत्रित कर कचरा वाहन में डालने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी इन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे दुकानदारों पर दो बार जुर्माना लगाया जाएगा। तीसरी बार उनके खिलाफ प्रकरण बनाया जाएगा। नपा जांच दल अब गलियों में संचालित दुकानों पर भी जांच करेगी। इसका अभियान अगले सप्ताह से प्रारंभ किया जाएगा।

126
18766 views