logo

साक्षरता कर्मियों की बैठक आयोजित


 लखनऊ।  प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गत दिवस आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में साक्षरता प्रेरकों की एक अति आवश्यक बैठक का आयोजन साक्षरता निदेशालय लखनऊ में किया गया।

इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रेरकों के उज्जवल भविष्य हेतु एक नई अलख जगाने के लिए नई रणनीति पर विचार विमर्श किया तथा हक और अधिकार के लिए संगठन द्वारा संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की बात पर बल दिया गया।

तथा सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने-अपने जिलों में संगठन के प्रति जागरूक सदस्यों को नैतिक जिम्मेदारी देकर संगठन की नीतियों को उनके समक्ष प्रस्तुत करने के लिए अग्रेषित करने की बात पर भी बल दिया गया है।

   इस मौके पर संघ के द्वारा लिए गए अहम निर्णय इस प्रकार है
1 पढ़ना लिखना अभियान को हाई कोर्ट द्वारा स्टे लिए जाना।
2 सभी जिलों में जिला अध्यक्ष सभी प्रेरकों के साथ परिचर्चा करेंगे ।
3  प्रेरक क्या याची स्वयं बनेगा।
4  आगामी लोकसभा सत्र में साक्षरता प्रेरकों के मुद्दे को माननीय सदस्यों के द्वारा उठाए जाने पर जोर देने के लिए जिला अध्यक्षों को आगे आना चाहिए।
5 कोर्ट जाने के लिए 10 मार्च तक समय निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर निदेशक साक्षरता को पत्र उनके कार्यालय में रिसीव कराया गया ।महानिदेशक स्कूली शिक्षा को भी पत्र सौंपा गया ।नेता विपक्ष माननीय  श्री रामगोविंद चौधरी जी को भी पत्र सौंपा गया ।


सभी के द्वारा संयोग आत्मक बात करते हुए ,प्रेरकों के उज्वल भविष्य की कामना की गई  । आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है । राम वक्त यादव
दुर्गेश सिंह हरिनंदन गंगवार नरेश गंगवार देवेंद्र सिंह सत्यवीर सिंह सहदेव सिंह चरण सिंह

126
14687 views
  
20 shares