logo

पानीपत उपायुक्त ने की सडक सुरक्षा समीक्षा बैठक

पानीपत।   उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने वीरवार को लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला में चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉट्स पर आवश्यक निर्माण कार्य करवाएं ताकि उनको एक्सीडेंट फ्री जोन बनाया जा सके। इसके साथ-साथ अब दुर्घटना के तुरन्त बाद पुलिस, आरटीए और जिस विभाग की सड़क होगी उसका प्रतिनिधि दुर्घटना वाली जगह पर विजिट करेंगे और पता लगाएंगे कि जो दुर्घटना हुई है उसके क्या कारण रहे।

उन्होंने कहा कि कई बार दुर्घटना के समय में पता लगता है कि कोई ब्लाईंड कट या टूटी हुई सड़क, गढ्ढा इत्यादि दुर्घटना का कारण बने है। भविष्य में इस तरह की नौबत ना आए इसलिए उन स्थानों को चिन्हित कर उन्हें ठीक करवाया जाए। जनवरी माह में 31 एफआईआर रोड़ एक्सीडेंट से सम्बंधित की गई हैं और 15 दुखद: मौत भी हुई हैं। दिसम्बर में 23 मौत हुई थी। हब सबका कर्तव्य है कि सड़क दुर्घटनाओं के मामले में संबधित विभाग शीघ्र ठोस कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट दें। सडक़ दुर्घटना के मामले में जिला को जीरो डैथ बनाना प्रशासन का टारगेट है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष जिला में सड़क हादसों में सैकड़ों मौत हो जाती है जोंकि प्रशासन के लिए गंभीर चिंता का विषय है। जिला के विभिन्न मार्गों पर जो भी ब्लैक स्पॉटस हैं, जहां गत वर्ष सबसे अधिक दुर्घटनाएं हुई हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए। उन्होंने भवन एवं सडक़ निर्माण विभाग व राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा कि जिला की सडक़ों पर चिन्हित किए गए इन सभी ब्लैक स्पॉटस को प्राथमिकता के साथ खत्म किया जाए।       

          
उपायुक्त ने कहा कि जो चालक यातायात नियमों की अवहेलना करते हैं और गाडिय़ा अवैध रूप से खड़ी कर मार्ग को अवरूद्ध करते हैं उनके चालान काटे जाएं और गाडिय़ों को जब्त कर लिया जाए। इसके लिए निगम की ओर से टैण्डर लगाने का प्रावधान किया जाए और 4 पहिया वाहन के लिए 500 रूपये, दो पहिया वाहन के लिए 200 रूपये और ट्रकों इत्यादि बड़े वाहनों के लिए 5 हजार रूपये का चालान का प्रावधान भी किया जाए।

उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तहत सभी स्कूल वाहनों की चैकिंग की जाए क्योंकि अब स्कूल खोल दिए गए हैं और बच्चों की सुरक्षा केा प्राथमिकता देते हुए यह बहुत जरूरी कार्य है। जो भी स्कूल नियमों की अवहेलना करता है उसके खिलाफ कार्यवाही करें। भारी वाहनों के आवागमन पर भी नजर रखें। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित स्थानों पर स्पीड टेबल बे्रकर बनाए जाएं, ताकि वाहनों की स्पीड कंट्रोल में रहे। उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वाहनों के लाईट सिस्टम को भी जरूर चैक करें।
् उन्होंने कहा कि जिला में स्थाई रूप से बनाए गए अवैध कब्जों और थड़ों को लेकर सर्वे करवाया जाए। इसकी रिपोर्ट तैयार करके सौंपी जाए। इसके लिए उन्होंने एएसपी पूजा वशिष्ठ और डीएसपी संदीप कुमार को निर्देश दिए कि वे ऐसे स्थानों का चयन कर लें जहां अवैध रूप से कट खोले गए हैं और थड़े बनाए गए हैं। बैठक में डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जब तक सिवाह फलाईओवर का काम शुरू नही होता तब तक सिवाह कट को स्थाई तौर पर बंद कर दें।
डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने बैठक में बताया कि सैक्टर 25 के आगे ग्रील को ऊपर उठाने की मंजूरी एनएचएआई की ओर से मिल चुकी है। इस पर आगामी समय में जल्द ही काम शुरू होगा। गौरतलब है कि सैक्टर 25 के आगे लोग कम ऊचांई की ग्रील को कूदकर राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करते हैं जिससे कई बार दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे टै्रफिक नियमों का पालन करें। इस मौके पर एडीसी व निगमायुक्त मनोज कुमार, सचिव आरटीए अमरिन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार, डीईईओ ब्रिजमोहन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बागपत, सोनीपत व रोहतक के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

126
14654 views
  
75 shares