logo

टीकाकरण को लेकर हुई बैठक, छूटे हुए कर्मियों का टीका लगवाने को दिए गए निर्देश

प्रभारी जिलाधिकारी श्री तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में डीपीएम विशाल कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए 16620 सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों का पंजीकरण किया गया था तथा उनके नाम कोविन पोर्टल पर अपलोड करवाया गया था। उनका पंजीकरण किया गया था जिनमें से 15005 का टीकाकरण किया जा चुका है।

इस प्रकार 98.5% उपलब्धि प्राप्त की जा चुकी है, लेकिन उनमें से अभी भी 1605 कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है। इनमें आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका भी शामिल है।

द्वितीय चरण में गृह विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, आवास एवं नगर विकास विभाग के 7163 पदाधिकारियों व कर्मियों का टीकाकरण किया जाना था। सभी 7163 लोगों का पंजीकरण किया गया एवं उनके नाम कोविन पोर्टल पर अपलोड कराया गया। इनमें से 4891 का टीकाकरण किया जा चुका है। इस प्रकार अभी तक 68.28% उपलब्धि प्राप्त है।

इनमें गृह विभाग के 2751 में 1903 का, आवास एवं नगर विकास विभाग के 1264 में 935 का, राजस्व विभाग के 885 में से 716 का एवं पंचायती राज विभाग के 2263 में 1337 कर्मियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस प्रकार पंचायती राज विभाग के 1126 पदाधिकारियों एवं कर्मियों का टीकाकरण कराया जाना है।
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने ऑनलाइन उपस्थित बीडीओ, सीडीपीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने सभी पंजीकृत कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें टीकाकरण केंद्र पर बुलाकर टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जो लोग कोविड-19 का टीका नहीं लगवा रहे हैं वे अपने को एवं अपने परिवार को सुरक्षा के घेरे से बाहर रख रहे हैं। यह टीका उनकी सुरक्षा के लिए दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार एवं बृहस्पतिवार को द्वितीय ख़ुराक़ का तथा द्वितीय चरण के लोगों को शेष कार्य दिवसों में प्रथम ख़ुराक़ का टीकाकरण किया जा रहा है। छुटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को द्वितीय ख़ुराक़ वाले दिनों में टीकाकरण किया जा रहा है। 
1 मार्च 2021 से 50 साल से अधिक उम्रवालों का टीकाकरण करने की कार्य योजना बनाई जा रही है।
प्रभारी जिलाधिकारी ने तृतीय चरण के टीकाकरण के लिए जिले के सभी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं पंचायत भवन को एवं मतदाता सूची से 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (बाल विकास परियोजना) टोनी कुमारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार मिश्र, डी.पी.एम. विशाल कुमार, एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

126
14663 views