logo

किरतपुर व घनश्यामपुर के नल-जल योजना की हुई समीक्षा, वार्ड अध्यक्ष एवं वार्ड सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का दिया गया निर्देश


-पीएमएवाई के अधूरे भवन को 15 मार्च तक पूरा करने को दिए गए निर्देश
दरभंगा ।   प्रभारी जिलाधिकारी, दरभंगा श्री तनय सुल्तानिया ने आज किरतपुर एवं घनश्यामपुर प्रखंड का दौरा कर वहां चल रहे नल-जल एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना एवं मनरेगा की समीक्षा की साथ ही आरटीपीएस काउंटर, किरतपुर का भी निरीक्षण किया।

नल-जल योजना की समीक्षा में किरतपुर के झगरूवा तरवारा पंचायत के वार्ड नं0 2 को छोड़कर किरतपुर प्रखंड की प्रगति संतोषजनक पायी गयी। उस पंचायत में नल जल योजना की प्रगति और संतोषजनक पाए जाने पर वहां के वार्ड अध्यक्ष एवं वार्ड सचिव सहित सभी संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए राशि की वसूली हेतु नीलाम पत्र वाद दायर करने का आदेश जारी किया गया है।

समीक्षा क्रम में पाया गया कि लगभग 6 वार्डों में कार्य अभी भी पूर्ण नहीं किया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी ने 1 सप्ताह के अंदर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, किरतपुर सहित उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से जलापूर्ति की देख-रेख वार्ड क्रियान्वयन समिति द्वारा की जाए। यदि किसी वार्ड में छोटी मोटी लीकेज कहीं उत्पन्न होती है तो उसे अविलंब 15वीं वित्त आयोग की राशि से मरम्मति करा ली जाए।

उन्होंने कहा कि उपलब्ध कराई गयी राशि 12000रुपये का उपयोग वार्ड स्तर पर इसकी देख-रेख के लिए एक कर्मी रखने हेतु किया जा सकता है।


प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में किरतपुर प्रखंड के स्थिति असंतोषजनक पाई गई। उन्होंने अपूर्ण भवनों को 15 मार्च तक हर हाल में पूरा करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने दोनों प्रखंड में लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत बनाए गए शौचालयों की स्थिति की समीक्षा की तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को टीम बनाकर शौचालयों की स्थिति का अवलोकन करने के निर्देश दिए तथा मनरेगा की योजनाओं की समीक्षा क्रम में लंबित भुगतान करने के निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी, किरतपुर एवं घनश्यामपुर को दिया गया।

आरटीपीएस काउंटर, किरतपुर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवेदन प्राप्त करने एवं उसके निष्पादन की स्थिति की जानकारी ली।

126
14690 views