logo

मुख्य सड़क से जुड़ने वाली अन्य सड़कों की हालत खराब

गंजबासौदा। जय स्तंभ चौक से लेकर कंजना पठार अनाज मंडी, इसी तरह जयस्तंभ चौक से लेकर बेतोली फाटक करीब पांच किलोमीटर के मार्ग की हालत ठीक है, लेकिन इससे जुड़ने वाले दूसरी उप मार्ग शुरू होते ही उबड़-खाबड़ हो जाती हैं। इन सड़कों की मरम्मत की ओर कोई विभाग ध्यान नहीं देता है। जिसके कारण अच्छी सड़क पर चलने वाले वाहन उप मार्गों पर मुड़ते ही लड़खड़ा जाते हैं। वहीं कई बार हादसों का कारण बनते हैं। दूसरी ओर लगभग सारे रास्ते अलग-अलग विभागों द्वारा बनाए जाने के कारण मरम्मत के लिए तरस रहे हैं। ज्ञात हो कि जय स्तंभ चौक से बरेठ रोड पर नया बस स्टेंड बायपास, लड्डा एजेंसी, भावसार पुलिया, तिरंगा चौराहा बायपास, लक्ष्‌मी नारायण मंदिर बायपास, बेहलोट बायपास की मुख्य मार्गों से जुड़ने वाली सड़के क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। इसी तरह त्योंदा रोड पचमा की ओर जाने वाले बायपास, सपना पेट्रोल पम्प से रेलवे अंडर ब्रिज जाने वाले मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। वहीं गुलाबगंज से आने और सिरोंज चौराहे तक जाने वाला पूरा मार्ग ही क्षति ग्रस्त पड़ा हुआ है। जिसकी देखरेख न होने से तिरंगा चौक से महाराणा प्रताप चौक, रेलवे स्टेशन से लेकर बेहलोट और मालगोदाम रोड की सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। ऐसे में इन सड़कों पर चलना मुश्किल व वाहन चलाने में परेशानी होती है। हालांकि इनमें कई सड़कों का निर्माण मिनी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत होना है, लेकिन काम की लेटलतीफी विभागों के बजट के अभाव में निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण शहरवासियों और ग्रामीणों को गांवों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

126
14683 views