logo

एसएसबी 19वी वाहिनी ने चलाया सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम अभियान

किशनगंज ।  मंगलवार के दिन एसएसबी 19वीं वाहिनी ठाकुरगंज द्वारा जियापोखर थाना क्षेत्र के तहत कद्दूभिठा कैंप के नेतृत्व में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाया गया।

सामाजिक जागरूकता अभियान मध्य विद्यालय  बंदर झूला में आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी कमांडेंट श्री मितुल कुमार, प्रधान शिक्षक अब्दुल मलिक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय  कोईया, मुखिया ज्योतिष प्रसाद कर्मकार, पूर्व मुखिया साबिर आलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

वहीं उक्त कार्यक्रम में एसएसबी बटालियन के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईया एवं मध्य विधालय धनतोला को आठ-आठ सेट बेंच व डेस्क प्रदान किया गया। जबकि स्थानीय जरुरतमंद मरीजों को मुफ्त में दवाई वितरण किया गया. और साथ ही साथ एसएसबी जवानों के पशु डाक्टरों द्वारा ग्रामीणों के मवेशियों के लिए मुफ्त में दवाई का वितरण किया गया। सनद रहे कि एसएसबी जवानों द्वारा लगातार क्षेत्र में अलग-अलग जागरुकता अभियान चलाकर आमजन काफी प्रभावित हुए है।

इस अवसर पर प्रधान शिक्षक सलाहउद्दीन, प्रधान शिक्षक मुमताज अहमद, महबूब आलम, सुधीर कुमार गणेश, जय प्रकाश मंडल, वार्ड सदस्य श्रवण कुमार सिंह, जय नारायण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


126
14649 views
  
1 shares