logo

नगर पंचायत कुरुद के नोटिस से नाराज साहू समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कुरुद, धमतरी(छत्तीसगढ़)। तहसील साहू समाज कुरुद द्वारा केनाल रोड से भवन के लिए बनाए जा रहे कच्चे मार्ग का मुद्दा अब तूल पकड़ने लगा है। इस निर्माण को अवैध कब्जा ठहराकर नगर पंचायत द्वारा साहू समाज को बार-बार नोटिस जारी कर प्रताड़ित किया जा रहा हैं, जिससे नाराज साहू समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा हैं।

बता दें कि केनाल रोड के किनारे साहू समाज भवन स्थित हैं। जिसके वैकल्पिक व्यवस्था के लिए केनाल रोड से कच्चे मार्ग का निर्माण किया जा रहा हैं। भवन के सामने कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा काबिज कर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर कब्जा कर रखा है। जिसकी पूर्व सूचना प्रशासन को साहू समाज एवम चंद्राकर समाज द्वारा पत्र प्रेषित कर दी गई थीं। उस भूमि के ऊपर कच्चा समतलीकरण किया जा रहा था। जिस पर समाज ने यह आश्वासन दिया था कि इस भूमि की जब भी शासन को जरूरत होगी निर्माण कार्य को स्वतः ही तोड़ दिया जाएगा।

साहू समाज द्वारा यह व्यवस्था इसलिए किया गया था कि पूर्व में असामाजिक तत्वों द्वारा भवन में लगे पंखा, टेबल व अन्य सामग्रीयों की चोरी की जा चुकी हैं। नगर पंचायत कुरुद के द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद काम को बंद कर दिया गया है। उसके बाद भी बार-बार नोटिस भेजा जा रहा है।


नगर पंचायत अध्यक्ष ने बात को किया अनसुना:दयाराम साहू
साहू समाज के प्रतिनिधि मंडल ने नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर से मुलाकात कर विषय वस्तु से अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने प्रतिनिधि मंडल के बात को अनसुना कर उल्टे जवाब दे दिया। उसके शब्दों की साहू समाज ने घोर निंदा करते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि को इस तरह बोलना शोभा नहीं देता है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा लगातार समाज को नोटिस भेज कर मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा हैं एवं निर्माणाधीन मार्ग को तोड़ने की बात की जा रहीं हैं जो न्याय संगत नहीं है।

ज्ञापन देने वालों में साहू समाज के जिलाध्यक्ष दयाराम साहू, महासचिव संतराम साहू, महासचिव विजय साहू, तहसील साहू समाज कुरुद के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम साहू, उपाध्यक्ष कृष्णकांत साहू, सचिव लखन लाल साहू, संगठन मंत्री ठाकुर राम साहू, ओमप्रकाश साहू, भन्नुराम साहू, घनश्याम साहू व अन्य लोग शामिल थें।

126
14666 views
  
196 shares