logo

संजयनगर गाजियाबाद में NMYT द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु ( तारे जमीन पर है ) चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

गाजियाबाद । नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट  की संस्थापिका तरिषी सक्सेना एवं अध्यक्ष जान्हवी सक्सेना द्वारा "तारे ज़मीन पर ड्राइंग कम्पटीशन"  का आयोजन, सन्तोषी माता मंदिर, पार्क  के  राजनगर, संजयनगर गाजियाबाद में आयोजित किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने  पर्यावरण संरक्षण हेतु  चित्राकला में भाग लिया।

और आज के कार्यक्रम का मुख्य संदेश यह है कि - हमारे पास पृथ्वी के अलावा और कोई दूसरा ग्रह नहीं है जिस पर मानव का जीवन  हो। इसलिए हमें सभी को जागरूक करना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों को यह बताना बेहद जरूरी है कि यही समय है अपने पर्यावरण को संरक्षित करने का,   क्योंकि पृथ्वी पर प्रदूषण बहुत अधिक मात्रा में हो चुका है। अब समय है सभी को जागरूक होने का और जागरूक करने का आज नमामि महारानी यमुने  ट्रस्ट द्वारा बच्चों को जागरूक करते हुए उनका उत्साह बढ़ाते हुए सभी को यह संदेश दिया ,कि अपने पृथ्वी  पर सदैव जल का और हरे भरे पेड़ो का संरक्षण अति आवश्यक है, जिस पर मनुष्य का जीवन निर्भर है ।

128
14696 views
  
178 shares