logo

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 254000 रु.की धोखाधड़ी, पीड़िता ने लिखाई रिपोर्ट

कुरुद, धमतरी(छत्तीसगढ़)। क्षेत्र में अपराध और धोखाधड़ी का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा हैं। नगर में एक धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया हैं। जिसकी रिपोर्ट कुरुद थाने में दर्ज कराई गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नया बस स्टैंड कुरुद की रहनेवाली श्रीमती बिसाखा बाई अपने बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में 254000 रुपये कांकेर बरकई सड़क पारा निवासी  भुवनेश्वर कुमार सिन्हा को दिया था जो आज तक बेटे की नौकरी नहीं लगाया और धोखाधड़ी कर फरार हो गया। भुवनेश्वर कुमार सिन्हा कुरुद में देना बैंक के पास किराए के मकान में रहता हैं और जड़ी बूटी से इलाज करता था। प्रार्थी की बेटी की तबियत खराब होने से उसी के पास ईलाज करा रहे थें। जान पहचान होने के कारण आरोपी भुनेश्वर कुमार सिन्हा का घर मे आना जाना लगा रहता था। जो बेटे की सरकारी नौकरी लगाने का भरोसा दिलाया और 250000 रुपये की मांग करने लगा। बिसाखा बाई ने झांसे में आकर रिश्तेदारों,पहचान के लोगों और बैंक से लोन लेकर किस्तों में राशि आरोपी को दिया। आखिरी क़िस्त 09.12.2020 को बंधन बैंक से लोन लेकर 100000 रुपये दिया जिसके बाद से आरोपी मकान को खाली कर फरार हो गया और मोबाइल बंद कर दिया हैं। जिसकी लिखित रिपोर्ट आज कुरुद थाने में दर्ज कराई गई हैं।

126
14668 views
  
1 shares