logo

मौसम के बदले मिजाज से ईंटो को पहुंचा नुकसान

कुरुद, धमतरी (छत्तीसगढ़)। ठंड ऋतु की विदाई और ग्रीष्म ऋतु के आगमन काल मे कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया हैं। धूप छांव और ठंडी हवाओं के बीच क्षेत्र में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हुई हैं जिससे ईंट को नुकसान पहुंचा हैं।

इस बेमौसम की बरसात से कुम्हार समाज के लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। सन्तोष प्रजापति ने बताया की बारिश से कच्चे ईंटो को नुकसान पहुंचा है। इस वर्ष वैसे ही ईटा का व्यासाय मन्दी के दौर से गुजर रहा है और उपर से बेमौसम की बरसात। इस बारिश ने कुम्हार समाज के माथ पर चिंता की लकीर खींच दी हैं। कुम्हार समाज के लोगों के आगे जीवन यापन करना बहुत मुश्किल हो सकता है क्योंकि कुम्हार समाज के लोगों के सिर्फ एक ईट व्यवसाय हीं जीवन यापन के साधन है वो भी बरसात के भेंट चढ़ गया है।

126
14670 views
  
1 shares