logo

केसीपीएस कुरुद में सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह का आयोजन


कुरुद, धमतरी(छत्तीसगढ़)। कलीराम चंद्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में सड़क सुरक्षा माह 2021 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिसका समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के गाइड लाइन के अनुसार सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय को लेकर समस्त स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना था जिसके अंतर्गत केसीपीएस कुरूद के प्राचार्य डी एल यादव के नेतृत्व में समस्त विभागों के द्वारा प्रदर्शनी, पोस्टर, स्लोगन लेखन, निबन्ध लेखन प्रतियोगीता, प्रश्नोत्तरी, टेलीफिल्म परिचर्चा, सेमिनार, रैली का आयोजन किया गया सड़क सुरक्षा पर लघु फ़िल्म, विडियो भी बनाया गया है, जिसमे  विद्यालय की तरफ से "दुर्घटना से देर भली" नाम की एक लघु फ़िल्म का निर्माण किया सोशल साईंस विभाग से नुक्कड़ नाटक एवम अंग्रेजी विभाग से रैली एवम नारा लेखन रैली में विद्यालय के विद्यार्थियों ने राह चलते लोगो सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया, हेलमेट की उपयोगिता बताई तथा पोस्टर दिखाकर होने वाले अनहोनी एवं नुकसान  के बारे मे सचेत किया गया। हिंदी विभाग की ओर से लघु फ़िल्म "सुरक्षा ही बचाव है" वही प्री प्राइमरी की तरफ से सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो" बी सेफ लाइव सेफ" एवम गणित विभाग से सड़क सुरक्षा से सम्बंधित गीत और  विज्ञान विभाग से प्रदर्शनी और सेमिनार का आयोजन किया गया। 

यातायात जागरूकता कार्यक्रम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  रामनरेश सेंगर थाना प्रभारी कुरूद उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में  कहा की हमे यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए दुर्घटना से देर भली का स्लोगन उन्होंने दिया। साथ ही विद्यालय में हुई विभिन्न विभागों की गतिविधियों की प्रंशसा भी की, कि किस प्रकार विद्यालय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में अपना योगदान दे रहा हैं।

केसीपीएस प्राचार्य श्री डी एल यादव जी के द्वारा सभी लोगों को बाइक चलाते समय हेलमेट लगाकर एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट लगा कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

समापन समारोह में प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष योगेश चंद्राकर विद्यालय के शिक्षक हेमंत सोनी, अश्वन सिन्हा, रेखा सिन्हा, किरण सिंग, चंद्रिका मांझी, वाणी, कमलनारायण यादव, शेखर घोरई, ए रमानी, बी पी यादव, एवम विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

126
14659 views
  
3 shares