logo

*मानवाधिकार आयोग और प्रेस काँसिल ऑफ इंडिया में करेंगे नानपारा कोतवाल की शिकायत-राशिद अली**मंडल और प्रदेश में शिकायत करने के बाद भी नहीं कि गई कार्यवाही**कोतवाल ने पत्रकारों का हनन किया है*

लखनऊ । कोतवाल नानपारा द्वारा पत्रकारों को अपमानित किया जाना पत्रकारों और मानवता का हनन है। ज़िले से लेकर मंडल और प्रदेश तक दोषी कोतवाल की शिकायत की गई है, मगर कार्रवाई  के नाम पर कुछ नहीं किया गया है।

इस कारण अब मामला मानवाधिकार आयोग, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के समक्ष रखा जाएगा और न्याय की गुहार लगायी जाएगी। ये बातें यहां प्रदेश कार्यालय फैजुल्लागंज में प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली संगठन के पत्रकारों की बैठक में कही।

श्री अली ने कहा कि एक तो कोतवाल नानपारा ने पत्रकारों से अभद्रता करके सुप्रीम कोर्ट तथा केंद्र व राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना की है । साथ मानवाधिकार का हनन भी किया है। अगर पत्रकारों के साथ में अभद्रता करने वाले इस कोतवाल पर कार्यवाही  कराई गई तो अन्य लोगों का मनोबल बढ़ेगा और पत्रकारिता को खिलवाड़ बना दिया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि पत्रकार उत्पीड़न के दोषी कोतवाल पर कार्यवाही के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी से लेकर गृह सचिव तक शिकायत की गई है मगर कोई भी कार्यवाही नहीं कि गई है ।

यहां तक कि पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए अगर फोन किया जाता है तो वह फोन तक नहीं उठाते हैं जब अधिकारी फोन नही उठाते हैं तो उन से न्याय की उम्मीद करना बेकार है अब पत्रकार उत्पीड़न का मामला प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया सहित मानवाधिकार आयोग के समक्ष रखा जाएगा तथा पत्रकारों को न्याय दिलाने की मांग की जाएगी ।

126
14679 views
  
4 shares