logo

NMYT द्वारा गाजियाबाद के हिंडन घाट पर ,नमामि गंगे,स्वच्छ गंगा विचार एवं स्वच्छ पर्यावरण यज्ञ आरती आयोजित

  गाजियाबाद। नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट (NMYT)    एवं  राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नमामि गंगे (गंगा विचार मंच) (NMCG) जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा  आज हिंडन घाट गाजियाबाद में स्वच्छ पर्यावरण यज्ञ एवं आरती आयोजन किया गया ।

अपनी नदियों को बचाने के लिए प्रेम दिवस के अवसर पर, शहीदों के सम्मान में शत शत नमन ,एवं बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में, 
नमामि महारानी यमुने ट्रस्ट की संस्थापक तरिषी सक्सेना जी, जान्हवी सक्सेना जी, संजय डेढा जी के नेतृत्व में एवं नमामि गंगे गंगा विचार मंच के  पश्चिमी उत्तरप्रदेश संयोजक माननीय चंद्रप्रकाश चौहान जी एवं सह संयोजक आशीष शर्मा जी के नेतृत्व में यज्ञ संपन्न किया गया।

इस कार्यक्रम में संयोजिका तरिषी सक्सेना जी, मुख्य पुरोहित पंडित दया शंकर अवस्थी जी, मुख्य यजमान रामाश्रय जी ,ज्योति जी, समस्त नमामि महारानी यमुने टीम एवं नमामि गंगे के सभी कार्यकर्ता । अंकित गिरी जी,अंकित मेहता, सुशील पाठक , गौरव गर्ग जी। प्रदीप गहलोत जी, सूरज प्रकाश जी,
पंडित दीनदयाल संस्थान से ज्योति शर्मा जी,  एवं अन्य सभी उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर जान्हवी  सक्सेना जी ने कहा कि सरस्वती नदी विलुप्त हो चुकी हैं,गंगा यमुना नदी अभी भी मानव जीवन को निरंतर
जीवन प्रदान कर रही हैं जहाँ येे जीवन दायिनी है वहीं ये विकराल रूप जब धारण करती है तो सम्पूर्ण मानव जाति को खत्म करने का सामर्थ भी रखती हैं।
हम सभी को भगवान श्री कृष्ण के मार्गदर्शन में चलते हुए।
हमे प्रकृति की पूजा करनी चाहिए।
प्रकृति हमारी रक्षा करेगी जब हम उनकी रक्षा करेंगे। आज के इस सुअवसर से सभी को ये संदेश गया  कि,
नदियां हमारी संस्कृति धरोहर है हमारा कर्तव्य नदियां स्वच्छ रहें , और हरियाली ही हरियाली हो ,तभी मानव एवं जीव जंतु स्वास्थ्य जीवन का सुख भोग पाएंगे।

126
14715 views
  
162 shares