logo

पानीपत मे किया नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यन्त भट्ट का सम्मान

 पानीपत। रोहिल्ला समाज मेरे लिए सदैव आदरणीय रहा है और उनका आशीर्वाद मुझे बचपन से मिलता रहा है । रोहिल्ला समाज का सदैव ऋणी रहूंगा सर्व समाज की सेवा करके रोहिल्ला समाज समाज को गौरवान्वित करूंगा।
यह बात नवनिर्वाचित सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट ने आज सेक्टर छह स्थित रोहिल्ला समाज की अभिनंदन समारोह में उपस्थित रोहिल्ला समाज के बंधुओं को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग का दर्द और तकलीफ केवल भाजपा ही है जो समझ सकती है अन्य राजनीतिक दल केवल उनका शोषण करते हैं। केवल मनोहर लाल की सरकार ही है, जो सर्व स्वपोषी और सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली सरकार है। अति पिछड़ा परिवार और मजदूर वर्ग से आने वाले एक साधारण से बच्चे को सीनियर डिप्टी मेयर जैसा महत्वपूर्ण पद देकर भाजपा और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समाज को गौरवान्वित अनुभव करने का अवसर प्रदान किया है ।

 इस अवसर पर रोहिल्ला समाज के प्रधान रोशन लाल रोहिल्ला ने कहा कि रोहिल्ला समाज सदैव आप पर गर्व करेगा आपके संघर्ष को सलाम करेगा ।आपने जिन परिस्थितियों के अंदर संघर्ष करते हुए भारतीय जनता पार्टी में रहकर समाज की चिंता की है वह वह अपने आप में अनुकरणीय हैं। आपकी ईमानदारी सर्वविदित है आप जो इस महत्वपूर्ण पद पर पहुंचे हो इस पर पूरे समाज को गर्व है।

सीनियर डिप्टी मेयर दुष्यंत भट्ट ने इस अवसर पर रोहिल्ला समाज के ऋषि लाल रोहिल्ला, ईश्वर सिंह, जिले सिंह, सतपाल रोहिल्ला, अशोक कुमार रोहिल्ला,  राहुल रोहिल्ला, सेवाराम रोहिल्ला, रामवीर रोहिल्ला, प्रेम सिंह रोहिल्ला, बाबूराम, राधेश्याम रोहिल्ला, हरीकृष्ण रोहिल्ला, सुभाष रोहिल्ला, विनोद कुमार रोहिल्ला, राजेंद्र रोहिल्ला, प्रेमचंद रोहिल्ला, चमन सिंह रोहिल्ला, जयपाल रोहिल्ला, आजाद सिंह रोहिल्ला, आदि को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया।

 इस अवसर पर प्रधान रोशन लाल रोहिल्ला, कुलदीप रोहिल्ला, राजेंद्र सिंह रोहिल्ला, धर्मपाल रोहिल्ला, अनिल रोहिल्ला, जगदीश जोहरा ,कर्मवीर रोहिल्ला, कुलदीप सिंह वकील, दिनेश रोहिल्ला, अशोक रोहिल्ला, प्रभात सिंह रोहिल्ला, महासिंह रोहिल्ला आदि  प्रमुख रूप से मौजूद थे।

126
17445 views
  
69 shares