logo

बैंक में चोरी करने गए चोर रहे असफल

किशनगंज। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा डुमरिया में रात के करीब 2:30 बजे शातिर चोरों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा डुमरिया पीछे के दीवार से रोशनदान में लगे जाली को तोड़कर बैंक के अंदर प्रवेश कर बैंक के अंदर के अलमारियों को तोड़ने की कोशिश करने लगे कि इसी बीच पौआखाली थाना पुलिस के पहुंचते ही शातिर चोर भागने में सफल रहे।

वही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा डुमरिया के बैंक मैनेजर रमेंद्र शंकर ने बताया कि शातिर चोरों ने बैंक के अंदर घुस कर अलमारी की ताला तोड़ने की कोशिश की शातिर चोर ने मैनेजर कैबिन के अंदर भी दरवाजा तोर कर घुस गए और की अलमारी के लॉक तोड़ने की कोशिश कर रहे थे कि इसी बीच सूचना पर पौआखाली थाना पुलिस की गाड़ी पहुंची तो शातिर चोर फरार हुए ।।अलमारी तोड़ने के लिए सामानों में हथौड़ी लोहे की रोड का , खुरपी नुमा लोहे की रॉड से बनी सामान,का इस्तेमाल कर रहे थे। व चाकू बैंक के अंदर ही छोड़ कर भाग गए।

वही बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक के अंदर किसी भी सामान कि चोरी नहीं हुई । गनीमत रही की समय रहते ही पुलिस पहुंच गई नहीं तो बैंक में कुछ भी होसक्ता था सीसीटीवी में कैद हुई वारदात। वही बैंक में हुई घटना के जांच हेतु सुखानी थाना अध्यक्ष , व पौआखली थाना पुलिस पहुंची।

126
14765 views