logo

विधायक संजय तलवाड़ की फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले फेसबुक पेज एडमिन के खिलाफ केस दर्ज!

लुधियाना। विधानसभा हलका पूर्वी के विधायक श्री संजय तलवाड़ की शिकायत पर थाना टिब्बा की पुलिस ने फेसबुक पेज एडमिन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उस पर आरोप है कि उसने   विधायक संजय तलवाड़ की छवि बिगाड़ने के लिए आपातजनिक फर्जी वीडियो तैयार करके सोशल मीडिया पर वायरल की थी। पुलिस पेज एडमिन की तलाश में जुट गई है।

थाना टिब्बा की पुलिस को दर्ज करवाए गए बयान में विधायक संजय तलवाड़ ने आरोप लगाया है कि बीते कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्वों की ओर से एक आपातजनिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। शरारती तत्वों की ओर से तर्क दिया जा रहा है कि यह वीडियो संजय तलवाड़ की है। यह वीडियो फेसबुक पर बने एक पेज अकाउंट पर डाली गई है। शरारती तत्वों का मकसद उनकी बेदाग छवि को खराब करना है, ताकि उनका सियासी सफर   आगे बढ़ने से रोका जा सके।

तलवाड़़ के अनुसार शनिवार को जब उनके सैक्ट्री कमलजीत सिंह बॉबी ने टिब्बा रोड स्थित दफ्तर खोला तो वहां एक पत्र   मिला जिसमें ब्लैकमेल्रस की ओर से उनसे 50 लाख रुपए की डिमांड की गई है। यह रकम नहीं देने की सूरत में उनकी ऐसी ही और भी कई फर्जी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई है। चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि वह जल्दी बताएंगे कि यह रकम किसके जरिए कहां पहुंचानी है।

बता दे के कुछ दिन पहले भी एक अकाली नेता परमजीत सिंह पम्मा पर विधायक तलवार के भाई की शिकायत पर एफ.आई.आर दर्ज की गई है। अकाली नेता पर आरोप है कि उसने विधायक तलवाड़ की पत्नी के निधन के कारणों से जुडी़ आपातजनिक अफवाह फैलाई थी। इन अफवाहों से विधायक तलवार का पूरा परिवार तथा सगे संबंधी आहत हुए हैं।

126
14651 views