logo

आरपीएफ ने लौटाया गहनों से भरा बैग

 गोंडा रेलवे यात्री का 70 हजार कीमत के जेवरात व अन्य सामानों से भरा हुआ बैग गायब हो गया था। आरपीएफ टीम ने सीसीटीवी की मदद से गायब हुए बैग को बरामद करके संबंधित यात्री को सौंप दिया।

बता दे कि एक यात्री सद्दाम हुसैन बीते गुरुवार को आरपीएफ कोतवाली में उपस्थित होकर बताया कि वह परिवार सहित बीते गुरुवार को दोपहर को गोंडा रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। यहां एक एक कुली की मदद से अपना सामान स्टेशन के बाहर ले गया था। उसने बताया कि घर पर पहुंचकर अपने साथ सामानों को देखा तो एक बैग नहीं मिला।

उसने बताया कि गायब बैग में उसकी पत्नी के 50 हजार के जेवर और 16 हजार अन्य सामान तथा चार हजार नकद थे। उसके बाद आरपीएफ ने सब इंस्पेक्टर लाल साहब के नेतृत्व में टीम ने सीसीटीवी फोटेज देखकर तथा पीड़ित यात्री के सामानों को स्टेशन से बाहर पहुंचाने वाले बिल्ला नम्बर 53 कुली महबूब की मदद ली।

टीम को कुली द्वारा उनका सारा सामान उनकी गाड़ी के पास रखना पाया गया। गायब बैग भी बाकी सामान के साथ रखना पाया गया। टीम को संज्ञान मे आया कि जहां पर कुली द्वारा यात्री सद्दाम का सामान रखा गया था। उसी के बगल में अन्य यात्रियों के भी बैग रखे हुए थे।

यात्री सदाम द्वारा जल्दी मे सभी सामान अपनी गाड़ी में रख लिए। जबकि एक बैग जो अन्य यात्रियों के बगल मे रखा था। उसको वहीं भूलवश छोड़ दिया। बाद मे यात्रियों का एक ग्रुप अपने सामान के साथ उस बैग को भी अपने ही ग्रुप के किसी साथी का समझकर ई रिक्शा में रखकर चले गए।

जो यात्री ई रिक्शा से गये उनकी डिटेल्स के लिए आरपीएफ ने कड़ी मेहनत किया। सीसीटीवी की मदद से और संबंधित कुली के सहयोग से ई रिक्शा चालकों की मदद से चिन्हित किया गया। टीम ने बताया कि चालक का नाम मोहम्मद हुसैन है।

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि ई रिक्शा चालक की मदद से ग्राम बेलवा थाना कोतवाली मोतीगंज के पर पहुंचाकर उन यात्रियों से पूछताछ की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि गांव के ही करीब 6 लोग अपने सामान के साथ पीड़ित यात्री के साथ ही उसी ट्रेन से आये थे।

आरपीएफ टीम द्वारा उनको गायब बैग के बारे मे बताया गया। यात्रियों ने सामानों की चेकिंग के दौरान एक बैग अतिरिक्त मिला। जो की उनका नही था। इसके बाद इन यात्रियों के मुखिया ने अतिरिक्त बैग को आरपीएफ टीम को सौप दिया।

आरपीएफ की टीम ने इस बैग को पोस्ट पर ले आये और बैग के मालिक सद्दाम हुसैन को भी पोस्ट पर बुलवाया गया और उनके सामने ही बैग खुलवाया गया तो उसमे रखे करीब 70 हजार रुपए की कीमत की सोने की जेवरात थे। आरपीएफ ने सुबह सभी सामान को लौटा दिया।

126
14665 views